scriptक्वारेंटाइन किए गए लोगों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया | Inspected the arrangements of the quarantined people | Patrika News
जोधपुर

क्वारेंटाइन किए गए लोगों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

शहर के भीतरी क्षेत्र में होम क्वारेंटाइन किए गए मरीजों की जांच करने और जूनी मंडी डिस्पेंसरी में सैंपलिंग व वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बुधवार को दुपहिया वाहन पर बैठकर क्षेत्र का दौरा किया

जोधपुरApr 14, 2021 / 08:31 pm

Rajendra Singh Rathore

क्वारेंटाइन किए गए लोगों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

क्वारेंटाइन किए गए लोगों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

जोधपुर. शहर के भीतरी क्षेत्र में होम क्वारेंटाइन किए गए मरीजों की जांच करने और जूनी मंडी डिस्पेंसरी में सैंपलिंग व वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बुधवार को दुपहिया वाहन पर बैठकर क्षेत्र का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त उत्तर तोमर ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सेंपलिंग, टेस्टिंग और क्वारेंटाइन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहा है, उसके निकटतम संपर्क में आने वालों की सेम्पलिंग अधिक से अधिक करवाई जा रही है। साथ ही पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है। तोमर ने कहा कि क्षेत्र में जो भी होम क्वारेंटाइन है, उनकी प्रतिदिन दो बार मोनिटरिंग हो रही है और जहां कहीं भी होम क्वारेंटाइन नियमों की अवहेलना पाई जाती है उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। आयुक्त तोमर ने शहरवासियों से अपील की है कि वह कोरोना गाइड लाइन की पालना करें, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग रखें ताकि लगातार खतरनाक हो रही कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

Hindi News/ Jodhpur / क्वारेंटाइन किए गए लोगों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो