script

जोधपुर में बरसात ने तोड़ा 92 साल का रिकॉर्ड, 1927 में हुई थी सर्वाधिक बरसात

locationजोधपुरPublished: Aug 17, 2019 01:31:39 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

अगस्त महीने में 24 घंटे में अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड, पिछली बार 21 अगस्त 1927 को हुई थी 184.4 मिलीमीटर बरसात

rainfall in jodhpur

जोधपुर में बरसात ने तोड़ा 92 साल का रिकॉर्ड, 1927 में हुई थी सर्वाधिक बरसात

जोधपुर. सूर्य नगरी में पिछले 24 घंटे में हो रही बरसात ने अगस्त महीने की किसी एक दिन में सर्वाधिक बरसात का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुरुवार रात 11.30 बजे से लेकर शुक्रवार रात 11.30 बजे तक जोधपुर में 194 मिलीमीटर पानी बरसा है। इससे पहले 21 मई 1927 को चौबीस घंटे में 184.4 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई थी। भारी बरसात ने जोधपुर में अगस्त महीने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है।
भारी बारिश के चलते अधिवक्ता नहीं पहुंचे कोर्ट, न्यायिक कार्य प्रभावित

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव प्रहलाद सिंह भाटी ने बताया कि शहर में मूसलाधार बारिश से हाईकोर्ट परिसर में चारों तरफ पानी जमा होने से अध्यक्ष रणजीत जोशी, लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशी तथा अन्य पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं एवं परिवादिओं की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेने का निर्णय किया था। इसके चलते शुक्रवार को हाईकोर्ट तथा अधीनस्थ न्यायालय में आवश्यक कार्यों के अलावा कोई कामकाज नहीं हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो