scriptभदवासिया फल-सब्जी मंडी में हाइटेंशन लाइन का खतरा | Hazardous fruit-vegetable market threat of hiatus line | Patrika News

भदवासिया फल-सब्जी मंडी में हाइटेंशन लाइन का खतरा

locationजोधपुरPublished: Jul 20, 2019 10:56:57 pm

Submitted by:

Ranveer

भारी वाहनों के प्रवेश द्वार पर ही झूल रहे हाइटेंशन लाइन के तार

Hazardous fruit-vegetable market threat of hiatus line

भदवासिया फल-सब्जी मंडी में हाइटेंशन लाइन का खतरा

जोधपुर.
भदवासिया स्थित सावित्री बाई फुले कृषि उपज मंडी ( Jodhpur r mandi news ) परिसर से गुजरने वाली बिजली की 11 व 33 केवी लाइन के तार बड़ा खतरा बने हुए हैं। मंडी ( jodhpur mandi i ) में दो मंजिला दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है। कई दुकानों के पास से बिजली के तार गुजर रहे हैं। व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत मुख्य गेट पर बिजली के झुलते तार हैं। जहां माल से भरे ट्रक बिजली के तारों से कुछ मीटर के फासले से गुजरते हैं। बिजली के तारों की चपेट में आने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मंडी प्रशासन पिछले काफी समय से डिस्कॉम अधिकारियों से बात कर हाइटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड कराने का प्रयास कर रहे हैं। डिस्कॉम के अधिकारियों ने मंडी परिसर से गुजरने वाली हाइटेंशन
लाइन का निरीक्षण भी किया था। मंडी सचिव भागीरथ प्रजापत ने बताया कि

लाइन

को अंडरग्राउंड करने का संभावित खर्च बताने पर वे भुगतान करवा जल्द ही काम शुरु करवा देंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो