scriptजीएसएस में संचालित हो रहे थे निजी क्लिनिक व मेडीकल स्टोर | govt male nurse working at private clinic in cop society building | Patrika News
जोधपुर

जीएसएस में संचालित हो रहे थे निजी क्लिनिक व मेडीकल स्टोर

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. एक सरकारी मेल नर्स द्वारा उपखण्ड के ढढू गांव स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति के भवन के एक कमरे में अवैध रूप से दवाईयों की दुकान व निजी क्लिनिक संचालित करने का मामला उजागर हुआ है।

जोधपुरFeb 08, 2020 / 10:14 am

Mahesh

जीएसएस में संचालित हो रहे थे निजी क्लिनिक व मेडीकल स्टोर

जीएसएस में संचालित हो रहे थे निजी क्लिनिक व मेडीकल स्टोर

एडीएम द्वारा शुक्रवार को इस जीएसएस का औचक निरीक्षण किए जाने पर इस गड़बड़ी का पर्दाफाश हुआ।
एडीएम फलोदी हाकम खां ने बताया कि उन्होंने आज दोपहर १२ बजे ग्राम सेवा सहकारी समिति ढढू का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी फलोदी में कार्यरत मेलनर्स सुरेश विश्नोई द्वारा समिति के एक कमरे में अनाधिकृत रूप से दवाईयों की दुकान व निजी क्लिनिक संचलित करना पाया गया। निरीक्षण के समय कुछ रोगियों के ड्रिप लगी हुई पाई गई। निरीक्षण में पाया गया कि यह मेलनर्स सीएचसी फलोदी से अनुपस्थित रहकर यहां नियम विरूद्ध कार्य कर रहा था। एडीएम ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सबंधित अधिकारीयों को कारवाई करने को कहा है
कार्रवाई के लिए भेजे पत्र –
एडीएम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी फलोदी को यह निरीक्षण प्रतिवेदन भेजकर एैसे कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है तथा इसकी सूचना जिला कलक्टर को भी दी गई है। (निसं)

Hindi News/ Jodhpur / जीएसएस में संचालित हो रहे थे निजी क्लिनिक व मेडीकल स्टोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो