scriptचुनावी फेर में जोधपुर के परकोटे को सुरक्षित करने का ये प्रोजेक्ट अटका, बना हुआ है हादसे का अंदेशा | discom project stopped in jodhpur during elections in rajasthan | Patrika News

चुनावी फेर में जोधपुर के परकोटे को सुरक्षित करने का ये प्रोजेक्ट अटका, बना हुआ है हादसे का अंदेशा

locationजोधपुरPublished: Nov 09, 2018 10:54:31 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

डिस्कॉम की ओर से तंग गलियों में झूलते तारों के लिए बनाया था इंसुलेटेड प्रोजेक्ट

jodhpur discom news

jodhpur inside city, jodhpur discom, jodhpur discom news, development of jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

अविनाश केवलिया/जोधपुर. दीपावली से पहले परकोटे को विद्युत हादसा रोधी बनाने के लिए बनाया गया प्रोजेक्ट मुख्यालय में स्वीकृति के अभाव में अटक गया है। ऐसे में तंग गलियों में चिंगारी से होने वाले हादसे व करंट जैसी घटनाओं का खतरा बना हुआ है। कुछ माह पूर्व शहर में बिजली लाइनों की चपेट में आने के कारण हुआ हादसों के बाद डिस्कॉम प्रशासन जागा था और एक प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यालय भेजा था। इसमें शहर की अंदरूनी एलटी और 11 केवी लाइनों को इंसुलेटेड करना प्रस्तावित था। क्योंकि शहर में अंडरग्राउंड केबल डाल नहीं सकते। इंसुलेटेड कोटेड लाइनों से बिजली शॉर्ट सर्किट और लोगों के सम्पर्क में आने से करंट की घटनाएं बंद हो सकती हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 40 करोड़ की लागत प्रस्तावित थी। इसकी स्वीकृति भी मिली। इसके चुनावी फेर के कारण आगे की प्रक्रिया अटक गई।
एक नजर में प्रोजेक्ट

– शहर में 11 केवी लाइनों के जाल को इंसुलेटेड करने का प्रस्ताव पास नहीं किया गया।
– एलटी लाइन को इंसुलेटेड करने का अलग प्रोजेक्ट था।
– दोनों लाइनों के लिए कुल 40 करोड़ का प्रोजेक्ट था।
– परकोटे के भीतर बिजली लाइनों को करना था सुरक्षित
– आचार संहिता के कारण टैंडर व वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया अटक गई।
अंडरग्राउंड लाइनों का जाल

शहर में अंडरग्राउंड बिजली लाइनों का जाल बिछा हुआ है। री-एसिलिरेड पावर डवलपमेंट रिफॉर्म प्रोजेक्ट आरएपीडीआरपी के तहत शहर के कई हिस्सों में अंडरग्राउंड बिजली लाइन डाली गई। इस दौरान भीतरी शहर में सर्वे हुआ। लेकिन यहां बहुत की कम गहराई पर पानी, सीवरेज और सीपेज जैसी समस्या के कारण यहां अंडरग्राउंड बिजली केबल डालना संभव नहीं हो सका।
हर साल होते हैं हादसे


बिजली के तारों के इस जंजाल के कारण हर साल हादसे होते हैं। कभी बारिश के दिनों में तो कभी दीपोत्सव के मौके पर ऐसे हादसे होते रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही।
इनका कहना…

आंतरिकत स्वीकृति का मामला था। वह मिल चुकी है। लेकिन आचार संहिता के कारण हम टैंडर व अन्य प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं।


– सुरेश चौहान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीडब्ल्यू, जोधपुर डिस्कॉम

ट्रेंडिंग वीडियो