scriptCyber fraud : सोशल मीडिया पर निवेश का झांसा, आठ लाख गंवाए | Patrika News
जोधपुर

Cyber fraud : सोशल मीडिया पर निवेश का झांसा, आठ लाख गंवाए

– आचार संहिता के बावजूद शराब दुकानदार उड़ा रहे आदेशों की ध​ज्जियां

जोधपुरApr 24, 2024 / 12:54 am

Vikas Choudhary

पुलिस स्टेशन सूरसागर।

जोधपुर.

सूरसागरथानान्तर्गतमन्ना की बारी में सोशल मीडिया के एक प्लेटफॉर्म पर निवेश करने पर बेहतर प्रतिफल के झांसे में आए दूग्ध उत्पादक ने 8.61 लाख रुपए गंवा दिए।

पुलिस के अनुसार मन्ना की बारी निवासी दूग्ध उत्पादक हेमेन्द्र पुत्र गिरधारीसिंह माली ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि गत दिनों सोशल मीडिया पर रुपए कमाने के झांसे में आकर ट्रेडिंग कम्पनी का एक ग्रुप ज्वॉइन किया था। उसे निवेश करने पर बेहतर प्रतिफल का झांसा दिया गया था। इनकी बातों में आकर हेमेन्द्र ने 14 मार्च से निवेश करना शुरू किया। अलग-अलग किस्तों में उसने 8.61 लाख रुपए निवेश कर दिए। कुछ दिन बाद उसे रुपए की आवश्यकता हुई। उसने निवेश करवाने वालों से बात कर रुपए वापस मांगे, लेकिन वे टालमटोल करते रहे। फिर उन्होंने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त साइबर थाने पहुंचा, जहां उसने 20 अप्रेल को लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पीडि़त ने सूरसागर थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है।

Home / Jodhpur / Cyber fraud : सोशल मीडिया पर निवेश का झांसा, आठ लाख गंवाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो