scriptCyber Alert : यूजर्स अपना डाटा सुरक्षित रखें, साइबर धोखाधड़ी से बचें | Cyber Alert : Users should keep their data safe and be aware | Patrika News
जोधपुर

Cyber Alert : यूजर्स अपना डाटा सुरक्षित रखें, साइबर धोखाधड़ी से बचें

जोधपुर ( jodhpur news current news ) .आजकल हर चीज ऑनलाइन हो गई है ( Cyber alert news ) । इसके बहुत सारे फायदें हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। कई लोग नेट फ्रेंडली तो हैं,मगर वे अपना ऑनाइल डाटा सुरक्षित नहीं रखते हैं ( digital india ) । इस कारण साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं ( cyber fraud ) । डिजिटल अवेयरनेस एक्सपर्ट डॉ नितिन राजवंशी ( Nitin Rajvanshi ) का कहना है कि आप अपना डाटा सुरक्षित कर के साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं ( latest NRI news in hindi ) । उन्हीं के शब्दों में :
 

जोधपुरMar 04, 2020 / 02:55 pm

M I Zahir

Cyber Alert : Users should keep their data safe and be aware of cyber fraud

Cyber Alert : Users should keep their data safe and be aware of cyber fraud

जोधपुर ( jodhpur news current news ) .आजकल हर चीज ऑनलाइन हो गई है ( Cyber alert news ) । इसके बहुत सारे फायदें हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। कई लोग नेट फ्रेंडली तो हैं,मगर वे अपना ऑनाइल डाटा सुरक्षित नहीं रखते हैं ( digital india ) । इस कारण साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं ( cyber fraud ) । डिजिटल अवेयरनेस एक्सपर्ट डॉ नितिन राजवंशी ( Nitin Rajvanshi ) का कहना है कि आप अपना डाटा सुरक्षित कर के साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं ( latest NRI news in hindi ) । उन्हीं के शब्दों में :
यूजर्स के निजी डाटा की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। कई बार निजी डाटा लेने के लिए विभिन्न तरह के एप को निशाना बनाया जाता है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ एप्प्स आपसे परमिशन मांगते हैं, जबकि उनके कार्य का उससे कोई सम्बन्ध नहीं होता। जैसे मौसम सम्बन्धित एप आपकी कॉल, गैलरी तथा कैमरा का एक्सेस मांगते हैं, लेकिन इन एप्स को केवल लोकेशन और इंटरनेट की कनेक्टिविटी के अलावा किसी और जानकारी की कोई आवश्यकता ही नहीं होती।
इसी तरह से कोई अन्य एप आपसे फोन के माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है तो सावधान हो जाइए। वो आपकी बातें सुन सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर कोई एप आपसे ऐसी अनुमति मांगता है जो आपको सही न लगे तो उस परमिशन को डिनाय अथवा मना कर दें। यदि इसके बाद वो एप ठीक प्रकार से कार्य नहीं करता है तो कोई दूसरा उसी श्रेणी का एप डाउनलोड कर लें।
एप्स की परमिशन आप खुद भी मैनेज कर सकते है। सबसे पहले आप फोन की सेटिंग्स में जाकर एप (एप्स और नोटिफिकेशन्स) विकल्प का चयन करें, जिस एप्प की परमिशन मैनेज करनी हो, उस एप पर टैप कर सलक्ट करना पड़ेगा। फिर सलक्ट किए गए एप के परमिशन सेक्शन में जाइए। प्रत्येक परमिशन के आगे आपको एक टॉगल बटन दिखाई देगा, जो परमिशन आप देना चाहते हैं, उसके आगे वाला बटन ऑन कर दीजिए, अन्यथा ऑफ कर दीजिए। इस प्रकार आप किसी भी एप की परमिशन मैनेज कर अपने डाटा की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं।

Home / Jodhpur / Cyber Alert : यूजर्स अपना डाटा सुरक्षित रखें, साइबर धोखाधड़ी से बचें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो