script

20 को पूरी होगी नहर की मरम्मत, जलाशयों का जलस्तर यथावत रखने को शटडाउन 22 से

locationजोधपुरPublished: Aug 19, 2019 09:35:57 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– तीन दिन लगेंगे केनाल का पानी जोधपुर पहुंचने में
 

Jodhpur,rain,drinking water,jodhpur news,water crises news,kaylana lake,

जितना पानी जलस्रोतों में आया उससे दो गुना पेयजल सप्लाई में चला जाएगा

जोधपुर.

राजीव गांधी लिफ्ट केनाल क्षतिग्रस्त होने के बाद शहरी जलाशयों पर जलापूर्ति की जिम्मेदारी आ गई है। कायलाना व तख्तसागर में लगातार कम होने जलस्तर को यथावत रखने के लिए शट डाउन लेने की योजना बना ली है। शहर में दो अलग-अलग चरणों में शट डाउन 22 व 23 अगस्त को लिया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार पेडीवाल ने बताया कि टूटी हुई केनाल की मरम्मत कार्य चल रहा है। मंगलवार तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बुधवार को पुन: केनाल में पानी छोड़ जाएगा। इसे जोधपुर पहुंचने में दो-तीन दिन लगेंगे। इसी कारण शहर के जलाशयों में वाटर लेवल मेंटेन रखने के लिए शटडाउन लिया जाएगा। अधिशासी अभियंता पीएचइडी नगर खंड प्रथम मनोज भावण ने बताया कि 21 अगस्त को रात्रि 8 बजे से 22 की रात 8 बजे तक कायलाना फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में 22 को पेयजल सप्लाई नहीं होगी व 23 को कम दबाव व देरी से की जाएगी व 23 को होने वाली जलापूर्ति 24 को की जाएगी।
यह क्षेत्र होंगे प्रभावित

जोधपुर शहर के परकोटा का भीतरी क्षेत्र, समस्त प्रताप नगर जल वितरण क्षेत्र, सूरसागर व कबीर नगर जल वितरण क्षेत्र, मसुरिया जल वितरण क्षेत्र, सरदारपुरा जलवितरण क्षेत्र, नागोरी गेट के बाहर का क्षेत्र, लाल सागर जल वितरण से जुड़ा संर्पूण क्षेत्र, चैनपुरा, मगरा-पूंजला, माता का थान, नयापुरा, परिहार नगर टंकी क्षेत्र, गांधी नगर टंकी क्षेत्र, महामन्दिर, पावटा, पृथ्वीपुरा, मानजी का हत्था, डिगाड़ी, बी.जे.एस., लक्ष्मी नगर आदि में 22 को पेयजल सप्लाई नहीं होगी।
23 को यहां नहीं आएगा पानी

अधिशासी अभियंता सुनीलदत्त हर्ष ने बताया कि चौपासनी फिल्टर हाउस में 22 अगस्त रात 12 बजे से व झालामंड फिल्टर हाउस में सुबह 8 बजे से शटडाउन रहेगा। इस कारण 23 को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। 23 को होने वाली सप्लाई 24 को व 24 को होने वाली सप्लाई 25 अगस्त को होगी। इससे सांगरिया फांटा, कुडी भगतासनी के सभी सेक्टर, मधुबन सरस्वती नगर, के.के कॉलोनी, भगत की कोठी, रातानाडा पंपिंग स्टेशन से जुड़े क्षेत्र, कमला नेहरू नगर, सूथला, ज्वाला विहार, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सभी क्षेत्र, शास्त्री नगर के सभी सेक्टर, मिल्क मैन कॉलोनी, पाल रोड व अन्य क्षेत्र।

ट्रेंडिंग वीडियो