scriptजोधपुर संभाग में एबीवीपी ने फहराया परचम, 35 कॉलेजों में से 19 पर जमाया कब्जा | ABVP wins maximum seats in jodhpur division | Patrika News

जोधपुर संभाग में एबीवीपी ने फहराया परचम, 35 कॉलेजों में से 19 पर जमाया कब्जा

locationजोधपुरPublished: Sep 12, 2018 11:51:40 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

सिरोही की पांचों कॉलेजों में एबीवीपी का अध्यक्ष- जैसलमेर में एक भी अध्यक्ष एनएसयूआई का नहीं
 

student union elections in jodhpur

JNVU student union election, student union election result, abvp, ABVP wins, NSUI, SFI, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. जोधपुर संभाग के कॉलेजों के छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का दबदबा रहा। संभाग के अधिकांश कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी रहे। संभाग की कुल 35 कॉलेजों में से 19 पर एबीवीपी के प्रत्याशी अध्यक्ष निर्वाचित हुए। जोधपुर जिले के सात महाविद्यालयों में से 2 पर एबीवीपी, 3 पर एनएसयूआई और एक-एक पर एसएफआई और किसान छात्रसंघ के विद्यार्थी अध्यक्ष पद पर जीते। वहीं पाली में 5 पर एबीवीपी, एक पर एनएसयूआई और 3 पर निर्दलीय विजयी रहे। जालोर में 2 एबीवीपी और एक-एक एनएसयूआई व निर्दलीय उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद का ताज पहना। सिरोही की पांचों कॉलेजों में एबीवीपी के ही छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित किए। बाड़मेर में 3-3 कॉलेजों में एबीवीपी और एनएसयूआई तथा एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया। जैसलमेर जिले के किसी कॉलेज में एनएसयूआई का अध्यक्ष नहीं बन पाया। दो पर एबीवीपी और एक कॉलेज में निर्दलीय ने बाजी मारी।
—-
संभाग के कॉलेज : कहां कौन बना छात्रसंघ अध्यक्ष
जिला : जोधपुर
राजकीय महाविद्यालय जोधपुर
सवाई सिंह, एनएसयूआई
पीपाड़सिटी राजकीय कन्या महाविद्यालय
लीलादेवी, किसान छात्रसंघ
फलोदी जेएनएमएलपी राजकीय कॉलेज
सोहन विश्नोई, एसएफआई
बिलाड़ा डॉ भीमराव अम्बेडकर कॉलेज
महेन्द्र, एबीवीपी
बालेसर राजकीय महाविद्यालय
विष्णु सांखला, एबीवीपी
भोपालगढ़ परसराम मदेरणा महाविद्यालय
लीला चौधरी, एनएसयूआई
ओसियां राजकीय महाविद्यालय
उमेश बैरड,़ एनएसयूआई
—-
जिला : पाली
बांगड़ कॉलेज, पाली
राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, एनएसयूआई
गल्र्स कॉलेज, पाली
मानसी राजपुरोहित, निर्दलीय
लॉ कॉलेज, पाली
जितेन्द्र मेवाड़ा, एबीवीपी
जैन तेरापंथ महाविद्यालय राणावास
तरूण टांक, निर्दलीय
राजकीय महाविद्यालय, सुमेरपुर
गजेन्द्र दहिया, छात्र संघर्ष समिति
राजकीय महाविद्यालय, जैतारण
सूरज कुमावत, एबीवीपी
एसपीयू कॉलेज, फालना
उत्तमसिंह देवड़ा, एबीवीपी राजकीय महाविद्यालय, बाली
परेशकुमार, एबीवीपी
राजकीय महाविद्यालय, सोजत
खुशी राजपुरोहित, एबीवीपी
—–

जिला : जैसलमेर
एसबीके राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जैसलमेर
महेन्द्रसिंह, एबीवीपी
पोकरण कॉलेजपंकज सैनी, निर्दलीय(जैसलमेर के मिश्रीलाल सांवल महिला महाविद्यालय में चारों पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।)
————–
जिला : सिरोही

पीजी कॉलेज, सिरोही
अनिल कुमार प्रजापत, एबीवीपी महिला कॉलेज, सिरोही रुचिका कुमारी रावल, एबीवीपी विधि कॉलेज,सिरोही
खुशबू कुमारी राजपुरोहित, एबीवीपी
आबूरोड कॉलेज
गणपतसिंह, एबीवीपी शिवगंज कॉलेज
राहुल कुमार, एबीवीपी
——————-

जिला : बाड़मेर
पीजी कॉलेज, बाड़मेर
जगदीश पूनिया, एनएसयूआई
एमबीसी गल्र्स कॉलेज, बाड़मेर
नेमी चौधरी, एबीवीपी
गुड़ामालानी राजकीय कॉलेज
गीता चौधरी, एबीवीपी
बायतु राजकीय महाविद्यालय
रेखाराम चौधरी, एनएसयूआई
सिवाना राजकीय महाविद्यालय
रावताराम सेजू, निर्दलीय
एमबीआर कॉलेज बालोतरा
अनिल बोराणा, एबीवीपी
डीआरजे गल्र्स कॉलेज बालोतरा
सरोज कच्छवाह, एनएसयूआई
—-

जिला : जालोर
वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर
दीपक कुमार, एनएसयूआई
राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर
दीपिका शर्मा, निर्दलीय
जीके गोवानी राजकीय महाविद्यालय भीनमाल
जिनल त्रिवेदी, एबीवीपी
राजकीय महाविद्यालय आहोर
श्रवण कुमार, एबीवीपी
—————————
कहां-किसके-कितने छात्रसंघ अध्यक्ष

जैसलमेर
एबीवीपी : 2
एनएसयूआई : 0
निर्दलीय : 1
—-

पाली
एबीवीपी : 05
एनएसयूआई : 01
निर्दलीय : 03


सिरोही

एबीवीपी : 05
एनएसयूआई : 00

निर्दलीय : 00

जालोर
एबीवीपी : 02
एनएसयूआई : 01
निर्दलीय : 01

बाड़मेर

एबीवीपी : 03
एनएसयूआई : 03
निर्दलीय : 01
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो