scriptस्वच्छता की दौड़ में अव्वल आना है, इसलिए 56 अधिकारी प्रतिदिन करेंगे सभी 65 वार्ड का दौरा | 56 officer will daily check all 65 municipal wards jodhpur | Patrika News

स्वच्छता की दौड़ में अव्वल आना है, इसलिए 56 अधिकारी प्रतिदिन करेंगे सभी 65 वार्ड का दौरा

locationजोधपुरPublished: Sep 28, 2019 06:42:22 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– मुख्य अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता तक को बांटे वार्ड
 

स्वच्छता की दौड़ में अव्वल आना है, इसलिए 56 अधिकारी प्रतिदिन करेंगे सभी 65 वार्ड का दौरा

स्वच्छता की दौड़ में अव्वल आना है, इसलिए 56 अधिकारी प्रतिदिन करेंगे सभी 65 वार्ड का दौरा

जोधपुर.
स्वच्छता की दौड़ में अव्वल आने के लिए नगर निगम की ओर से शहर के सभी वार्ड में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने का दावा किया जा रहा है। इस कचरा संग्रहण के साथ अन्य सफाई व्यवस्था कैसी है इसका अगले कुछ दिनों तक सभी अधिकारी मौका निरीक्षण करेंगे। नगर निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर इसके लिए 56 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
निगम क्षेत्र में वर्तमान 65 वार्ड में सफाई व्यवस्था जांचने के लिए मुख्य अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता व राजस्व अधिकारियों तक को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। इन अधिकारियों को डोर टू डोर कचरा संग्रहण की निगरानी, वार्ड में सफाई नियमित हो रही है या नहीं के साथ उस क्षेत्र को बेहतर करने के लिए सुझाव भी देने होंगे। सफाई कर्मचारी की नियमित उपस्थिति भी जाचेंगे। ये रिपोर्ट प्रतिदिन उपायुक्त मुख्यालय के स्तर पर जांची जाएगी।
पहले ही वाहनों को लेकर शिकायतें
डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों के समय को लेकर यातायात नियंत्रण बोर्ड के समक्ष शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसमें कहा गया था कि शहरी क्षेत्र में यातायात का दबाव बढऩे के बाद भी कचरा संग्रहण करने वाले वाहन घूमते रहते हैं। इनको सुबह 10 बजे से पहले यातायात दबाव बढऩे से पहले ही अपना काम खत्म करने को कहा गया है। लेकिन यह सुविधा अब तक पूरी तरह नहीं सुधरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो