scriptविजया बैंक ने 330 पदों के लिए निकाली भर्ती, आवेदन का आखिरी मौका | Vijaya Bank Recruitment 2018 : Apply by Sept 27 for 330 posts | Patrika News

विजया बैंक ने 330 पदों के लिए निकाली भर्ती, आवेदन का आखिरी मौका

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2018 01:23:13 pm

विजया बैंक ने जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में प्रोबेशन सहायक प्रबंधक (Credit) के पदों के लिए JMG Cale-1 में भर्ती निकाली है।

Vijaya Bank

Vijaya Bank Recruitment 2018

विजया बैंक ने जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में प्रोबेशन सहायक प्रबंधक (Credit) के पदों के लिए JMG Cale-1 में भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2018 है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की आधिकारिक साइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

पद और रिक्तियां
श्रेणियों के अनुसार कुल पदों की संख्या इस प्रकार है

-सामान्य वर्ग : 167 पद

-अनुसूचित जाति (एससी) : 49 पद

-अनुसूचित जनजाति (एसटी) : 25 पद

-अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) : 89 पद

Vijaya Bank Recruitment 2018 : इस तरह कर सकते हैं आवेदन
-आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.vijayabank.com खोलें

-होमपेज के ‘Careers’ सेक्शन में जाकर ‘Current Careers’ पर क्लिक करें

-इसके बाद नया पेज खुलेगा

-‘View Detail’ में ”Job Title’ लिंक पर क्लिक करें। क्लिक के बाद ‘Recruitment of Probationary Assistant Manager (Credit) in General Banking Stream – 2018′ लिंक खुलेगा।

-फिर उस लिंक पर जाएं जिसमें ‘Click here for applying’ करें कहा जाएगा। इसके बाद दाएं ओर पीले रंग के टैब पर क्लिक करें जिसमें ‘Click here for New Registration’ कहा जाएगा।

-रजिस्टर करने के बाद लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

vijaya bank recruitment 2018 : योग्यता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने दो/तीन वर्षीय प्रोग्राम के तहत न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में एमबीए/पीजीडीबीएम/पीजीडीएम/पीजीबीएम/पीजीडीबीए (वित्त में विशेषज्ञता) में डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही कॉमर्स/विज्ञान/इकोनोमिक्स/कानून में स्नातकोत्तर डिग्री ले रखी हो या फिर एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट या आईसीडब्ल्यू या कंपनी सचिव होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के साथ उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा। श्रेणियों के अनुसार, शुल्क इस प्रकार होगा

-अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी)/दिव्यांग उम्मीदवार : 100 रुपए (केवल सूचना शुल्क)

-सामान्य और अन्य : 600 रुपए (आवेदन शुल्क, सूचना शुल्क)

उम्र सीमा
-न्यूनतम उम्र : एक अगस्त, 2018 के अनुसार 21 साल

-अधिकतम उम्र : एक अगस्त, 2018 के अनुसार 30 साल

नौकरी के लिए Stipend
चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 15000 हजार रुपए दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन पाठ्यक्रम पूरा करने और निकास परीक्षण (Exit Test) के आधार पर किया जाएगा। साथ ही चयनित उम्मीदवारों को बैंक द्वारा चुने गए संस्थान के माध्यम से विशेष रूप से तैयार किया गया कोर्स करना होगा।

विजया बैंक : कोर्स के बारे में जानें
-कोर्स तीन महीने का होगा
-कोर्स पूरा होने के बाद निकास परीक्षण (Exit test) का आयोजन किया जाएगा। इस टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही बैंक की ओर से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो