scriptUPPSC calendar 2019 जारी, जानें इस साल कब कब होंगी परीक्षाएं | UPPSC releases calender 2019 for various recruitment exams | Patrika News

UPPSC calendar 2019 जारी, जानें इस साल कब कब होंगी परीक्षाएं

locationजयपुरPublished: May 22, 2019 09:24:36 am

UPPSC exam dates 2019

UPPSC calendar 2019

UPPSC calendar 2019

uppsc exam dates 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) (UPPSC) ने वर्ष 2019 में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार, भर्ती परीक्षाएं 7 जुलाई से शुरू होंगी और 22 दिसंबर को खत्म हो जाएंगी। पहली भर्ती परीक्षा computer operator grade B के लिए होगी जो 7 जुलाई को होगी। इसके बाद programmer grade 1 परीक्षा 14 जुलाई, 2019 को आयोजित होगी। ये भर्तियां UPPSC computer operator, programmer recruitment 2019 के तहत निकाली गई थी।

programmer grade 2 exam के लिए भर्ती परीक्षा 25 अगस्त, 2019 को आयोजित होगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत programmer grade I, programmer grade II और computer operator grade B सहित 16 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 1 लाख 77 हजार 500 रुपए मिलेंगे। जुलाई में दूसरी भर्ती परीक्षा राज्य डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता पद के लिए होगी। परीक्षा 28 जुलाई, 2019 को होगी।

UPPSC recruitment exam calendar 2019 के तहत 2018 में UP combined state / upper subordinate services and assistant conservator of forest (SCF) और range forest officer (RFO) exam के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। कुल 831 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 अक्टूबर, 2019 को होगी।

तीसरे स्तर की भर्ती परीक्षा अतिरिक्त निजी सचिव (additional private secretary) (UP Secretariat) पदों के लिए होगी। इन पदों के लिए परीक्षा 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित होगी। वहीं, UPPS Combined intersection service exam 2019 के लिए भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर, 2019 को आयोजित होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो