scriptMedical Officer Recruitment,उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में मेडिकल ऑफिसर के 712 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | UKMSSB Medical officer recruitment 2017 for 712 posts | Patrika News

Medical Officer Recruitment,उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में मेडिकल ऑफिसर के 712 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Oct 13, 2017 12:16:08 pm

उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ( ukmssb ), देहरादून ने मेडिकल ऑफिसर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के 712 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

ukmssb
उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ( ukmssb ), देहरादून ने मेडिकल ऑफिसर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के 712 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ( ukmssb ), देहरादून ने मेडिकल ऑफिसर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के 712 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलेगा।
उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ( ukmssb ) में रिक्त पदों का विवरणः

मेडिकल ऑफिसर (ऑर्डिनरी ग्रेड) , कुल पद : 712
( श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

– अनारक्षित, पद : 325
– एससी, पद : 200
– एसटी, पद : 33
– ओबीसी, पद : 154
योग्यताः
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो।
– पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा होने पर चयन में वरीयता मिलेगी।
– उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

आवेदन शुल्कः
– 2000 रुपये। उत्तराखंड के एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये।
– शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रियाः
– वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं ओर दिए गए ‘Quick Links’ सेक्शन में जाएं।
– इसके अंतर्गत मौजूद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब ‘Apply Online Application for the Post of Medical Officer (Ordinary Grade) (Click Here)’ लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां ‘ Download Advertisment/ Procedure (Click here)’ लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह पद संबंधित नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
– अब ‘Apply Online /New Registration Form’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सभी जानकारियां सावधानी से भरें।
– साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
– फिर अंत में इसे सब्मिट कर दें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 20 अक्टूबर 2017 (रात 11:59 बजे तक)

UKMSSB recruitment Notification 2017:

उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ( ukmssb ), देहरादून ने मेडिकल ऑफिसर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के 712 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो