scriptसरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में ड्राइवर के पद पर भर्ती, करें आवेदन | svpnpa Driver recruitment 2018, Apply for one post | Patrika News

सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में ड्राइवर के पद पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Feb 22, 2018 06:51:29 pm

सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी ( svpnpa ) हैदराबाद ने ड्राइवर के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

driver jobs
सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी ( svpnpa ) हैदराबाद ने ड्राइवर के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 6 मार्च 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी ( svpnpa ) में रिक्त पद का विवरणः

पदों का विवरण: ड्राईवर-01 पद

वेतनमान- 523 रूपए प्रतिदिन

सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी ( svpnpa ) में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों के पास वैध बैज नंबर के साथ वैध एचएमवी / एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा उनके पास न्यूनतम 3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए, इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयु सीमा: 26 से 30 वर्ष के बीच

सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी ( svpnpa ) में चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी ( svpnpa ) में रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया:
पात्र उम्मीदवार निम्न वेन्यू पर 6 मार्च 2018 को सुबह 9:00 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रासंगिक प्रमाण पत्र / प्रशस्तिपत्र पत्र के सभी मूल दस्तावेजों और सेल्फ अटेस्टेड प्रतियों के साथ उपस्थित हो सकते हैं-अकेडमी,एम टी गेराज साइट- ए. शिवरामपल्ली, हैदराबाद, तेलंगाना -500052 ।
महत्वपूर्ण तिथि: वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 6 मार्च 2018

svpnpa Recruitment notification 2018:
सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी ( svpnpa ) हैदराबाद ने ड्राइवर के रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी ( svpnpa ) का परिचयः

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (देवनागरी: सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी) भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service (IPS)) अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए भारतीय राष्ट्रीय संस्थान है। इस प्रशिक्षण के बाद इन अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने के लिए सम्बंधित भारतीय राज्य कैडर (उच्च प्रशिक्षण प्राप्त सैनिकों, कर्मचारियों का समूह) में भेज दिया जाता है। यह अकादमी हैदराबाद, भारत में स्थित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो