scriptरेलवे ने RRB ALP, Technician के उम्मीदवारों के लिए बनाया हेल्प डेस्क लिंक, यहां पूछे अपने सवाल | RRB Group C ALP, technician 2018 Help Desk link activated | Patrika News

रेलवे ने RRB ALP, Technician के उम्मीदवारों के लिए बनाया हेल्प डेस्क लिंक, यहां पूछे अपने सवाल

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2018 05:57:58 pm

RRB ALP, Technician भर्ती परीक्षा 2018 के पहले चरण के सीबीटी टेस्ट में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क लिंक जारी किया गया है

RRB Group C ALP, technician 2018

रेलवे ने RRB ALP, Technician के उम्मीदवारों के लिए बनाया हेल्प डेस्क लिंक, यहां पूछे अपने सवाल

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप सी एएलपी टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) भर्ती परीक्षा 2018 के पहले चरण के सीबीटी टेस्ट में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क लिंक जारी किया गया है। परीक्षार्थी आरआरबी की आॅफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर क्लिक कर भर्ती से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।

ऐसे चेक करें help disk link

स्टेप 1: सबसे पहले परीक्षार्थी संबंधित रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर क्लिक करें। जैसे अगर आप अजमेर रेलवे बोर्ड से है तो rrb B Ajmer (rrbajmer.gov.in) इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद ओपन हुई वेबसाइट पर आपको Click Here for HELP DESK का लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें ।
स्टेप 3: एक नया वेबपेज ओपन होगा वहां कुछ Query दी गई है उनमें किसी प्रश्न को सेलेक्ट करके नीचे उसका आंसर जान सकते हो।
इन पूछे जाने वाले सवालों में ‘क्या मैं दो आरआरबी चुन सकता हूं’ जैसे सवाल शामिल हैं। इसके अलावा एग्जाम फीस रिफंड, बैंक अकाउंट्स, रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे कई सवाल पूछे जा रहे हैं और रेलवे इनके जवाब भी दे रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो