scriptPFC में मैनेजर, आॅफिसर और डिप्टी आॅफिसर के 6 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन | PFC Rectruitment 2018, Apply for Manger, Officer 6 posts | Patrika News

PFC में मैनेजर, आॅफिसर और डिप्टी आॅफिसर के 6 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन

Published: May 04, 2018 02:13:51 pm

अभ्यर्थी पीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pfc.gov.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकता है।

PFC Rectruitment 2018
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने अपने यहां रिक्त पड़े पदों को भरने का निर्णय लिया है। कंपनी कुल 6 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है, जिनमें मैनेजर, आॅफिसर और डिप्टी आॅफिसर के पद शामिल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस माह 28 तारीख तक आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी पीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pfc.gov.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकता है।
इस वेकेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तारीख: 28 मई 2018

पदों का विवरण

• मैनेजर (आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एडमिनिस्ट्रेटर), रिक्त पद: 01

• ऑफिसर (लीगल), रिक्त पद: 04
• डिप्टी ऑफिसर (ओरेकल), रिक्त पद: 01


शैक्षणिक/ टेक्निकल योग्यता और एक्स्पीरियंस:

मैनेजर(आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रशासक): उम्मीदवार को न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बी टेक (कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलोजी / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में)रेगुलर डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा एमसीए / एमबीए-आईटी 60% अंकों वाला अभ्यर्थी भी इस पद के आवेदन कर सकता है।
ऑफिसर (लीगल): उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ में एलएलबी कर रखी है। साथ ही दोनों ही डिग्री 55 प्रतिशत मारक्स होना जरूरी है। अथवा उम्मीदवार ने ५५ फीसदी Marks के साथ में 5-Year Integrated Law Course किया हो। साथ ही अभ्यर्थी वकीलाें की बार काउंसिल में enrolled होना आवश्यक है।
डिप्टी ऑफिसर (ओरेकल): BE/B.Tech (Computer Science/Information Technology) 60% अंको के साथ उत्तीर्ण हो।


उम्मीदवार की आयु सीमा:

मैनेजर (आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एडमिनिस्ट्रेटर): मैनेजर पद के लिए आवेनदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 40 साल होनी चाहिए।
ऑफिसर (लीगल): आॅफिसर पद के लिए आवेनदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 साल होनी चाहिए।
डिप्टी ऑफिसर (ओरेकल): डिप्टी आॅफिसर पद के लिए आवेनदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 34 साल होनी चाहिए।
वेतनमान
मैनेजर (आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एडमिनिस्ट्रेटर): 1.10 से 1.86 लाख के बीच
ऑफिसर (लीगल): 74,000 से 1,51,000 के बीच
डिप्टी ऑफिसर (ओरेकल): 61 हजार से 1,39,000 के मध्य

आवेदन प्रोसेस: इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इसकी आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आवेदन 28 मई 2018 तक जरूर कर लें। इस वेकेंसी से जुडी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो