scriptOSSC recruitment 2018, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट जेलर के 218 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | OSSC Combined Police Service Examination 2018, Apply for 2018 posts | Patrika News

OSSC recruitment 2018, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट जेलर के 218 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Feb 24, 2018 02:46:57 pm

OSSC recruitment 2018, ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड), असिस्टेंट जेलर के 218 पदों पर भर्ती

ossc
OSSC recruitment 2018, ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड), असिस्टेंट जेलर और स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) के रिक्त 218 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को भरने के लिए कंबाइंड पुलिस सर्विस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( OSSC ) में रिक्त पदों का विवरणः

सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, पद : 184 (अनारक्षित-92)
सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड), पद : 20 (अनारक्षित-10)
असिस्टेंट जेलर, पद : 04 (अनारक्षित-06)
योग्यता (उपर्युक्त तीन पद) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।

स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस), पद : 10 (अनारक्षित-02)
योग्यता : साइंस या इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
जरूरी सूचना : उम्मीदवार को उडिया लिखने, बोलने और पढ़ने में दक्ष होना चाहिए।


आयु सीमा (1 जनवरी 2017) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। ओडिशा के मूल निवासियों को अधिकतम आयु में छूट राज्य सरकार के नियमों के अनुसार होगी।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

चयन प्रक्रिया :

योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेन रिटन एग्जाम और वायवा-कम-साइकोलॉजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

परीक्षा का स्वरूपः
– प्रीलिमिनरी एग्जाम बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा। इसे हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा।
– फिजिकल एफिशिएंसी और स्टैंडर्ड टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा। इसके लिए कोई अंक तय नहीं हैं।
– इसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को मेन रिटन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। यह 300 अंकों का होगा। इसमें जनरल इंग्लिश, उडिया भाषा और जनरल स्टडी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) पद के लिए मेन एग्जाम के साथ ही 200 अंकों का टेक्निकल पेपर भी होगा।
– अंत में 30 अंकों का वायवा-कम-साइकोलॉजिकल टेस्ट होगा।
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल चीजें (स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) पद के लिए)

– दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ आठ मिनट में पूरी करनी होगी।
– साइक्लिंग : 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर।
– लॉन्ग जंप : 3.66 मीटर। (तीन मौके)
– क्रॉस कंट्री : 5 किलोमीटर। 40 मिनट के अंदर।
– हाई जंप : 1.22 मीटर (तीन मौके)
– स्वीमिंग : 100 मीटर।
– रोप क्लाइंबिंग : 6 मीटर। (तीन मौके)
– डिटेक्टिंग एक्रोफोबिया

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल चीजें (शेष पदों के लिए)
– दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ आठ मिनट में पूरी करनी होगी।
– साइक्लिंग : 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर।
– लॉन्ग जंप : 3.66 मीटर। (तीन मौके)
– क्रॉस कंट्री : 5 किलोमीटर। 40 मिनट के अंदर।

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल चीजें (सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए )
– दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी।
– साइक्लिंग : 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर।
– लॉन्ग जंप : 2.77 मीटर। (तीन मौके)
– क्रॉस कंट्री : 4 किलोमीटर। 40 मिनट के अंदर।

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्टः
– कद (पुरुष) : 168 सेंटमीटर। एससी/ एसटी के लिए 163 सेंटमीटर।
– कद (महिला) : 155 सेंटमीटर। एससी/ एसटी के लिए 150 सेंटमीटर।
– वजन (पुरुष) : 55 किलोग्राम। एससी/ एसटी के लिए 50 किलोग्राम।
– वजन (महिला) : 47.5 सेंटमीटर। एससी/ एसटी के लिए 45 किलोग्राम।
– सीना (केवल पुरुष) : 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर। एससी/ एसटी के लिए 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेंटीमीटर।
आवेदन शुल्क : 100 रुपये। इसका भुगतान ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रियाः
– वेबसाइट www.ossc.gov.in पर लॉगइन करें। यहां दाईं तरफ आपको Online Application Form लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां आपको Combined Police Service Examination सेक्शन नजर आएगा।
– इसके सामने आवेदित पदों का विवरण दिया गया है। साथ ही Click here to read the advertisement लिंक भी मौजूद है। इस लिंक पर क्लिक करें
– ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इसके साथ ही For Registration Click here लिंक पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
– अब भरे हुए फॉर्म को सब्मिट कर दें। इस तरह आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
– अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना लॉगइन करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुलेगा।
– फिर इसमें पर्सनल डिटेल, योग्यता और अन्य जानकारियां सावधानी से भरें।
– साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल अधिकतम 80 केबी और जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
– अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 28 फरवरी 2018

OSSC recruitment notification 2018:

ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड), असिस्टेंट जेलर और स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) के रिक्त 218 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो