scriptONGC Rajahmundry Apprentices , ऑइल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड , राजमुन्द्री में अपरेंटिस के 459 पदों पर भर्ती,करें आवेदन | ONGC Rajahmundry Apprentices recruitment for 459 posts Apply soon | Patrika News

ONGC Rajahmundry Apprentices , ऑइल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड , राजमुन्द्री में अपरेंटिस के 459 पदों पर भर्ती,करें आवेदन

Published: Oct 18, 2017 04:07:45 pm

ONGC Rajahmundry Apprentices 2017, ऑइल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC), राजमुन्द्री, आंध्र प्रदेश ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती

ongc Rajahmundry
ONGC Rajahmundry Apprentices 2017, ऑइल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC), राजमुन्द्री, आंध्र प्रदेश ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 03 नवंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। इसे फॉर्च्यून ग्लोबल 500 द्वारा 335 वें स्थान पर रखा गया है। यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था। इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74.14% है।

पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद– 459
अकाउंटेंट- 05 पद
ऑटो मेकेनिक- 02 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 15 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 10 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 14 पद
इलेक्ट्रीशियन- 50 पद
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक- 14 पद
फिटर- 82 पद
हाउस कीपर (कॉर्पोरेट)- 06 पद
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस- 11 पद
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक- 16 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)- 33 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट- 01 पद
मशीनिस्ट/टर्नर- 02 पद
मेकेनिक डीजल- 82 पद
सेक्रेटेरीएट असिस्टेंट- 75 पद
स्टोर कीपर- 20 पद
सर्वेयर- 02 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक)- 19 पद
शैक्षणिक योग्यताः
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- अकाउंटेंट के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को (कॉमर्स एवं मैथमेटिक्स) 12वीं पास होना आश्यक है।

अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा:
18 से 24 वर्ष


चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संबंधित ट्रेड में आयोजित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 03 नवंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- ONGC/SKILLDVLPMNT/1/2018/ RJY

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 03 नवंबर 2017

ऑइल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC), राजमुन्द्री, आंध्र प्रदेश ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो