scriptNIBMG में प्रोजेक्ट मैनेजर, एक्सपेरिमेंटल लैब्रोरेटरी मैनेजर के पद पर भर्ती, 80,000 रूपए मिलेगी सैलरी | NIBMG Project Manager recruitment 2017 apply | Patrika News

NIBMG में प्रोजेक्ट मैनेजर, एक्सपेरिमेंटल लैब्रोरेटरी मैनेजर के पद पर भर्ती, 80,000 रूपए मिलेगी सैलरी

Published: Oct 11, 2017 06:47:43 pm

पश्चिम बंगाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जियोनोमिक्स ( NIBMG ) ने प्रोजेक्ट मैनेजर, एक्सपेरिमेंटल लैब्रोरेटरी मैनेजर

NIBMG
पश्चिम बंगाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जियोनोमिक्स ( NIBMG ) ने प्रोजेक्ट मैनेजर, एक्सपेरिमेंटल लैब्रोरेटरी मैनेजर समेत कर्इ रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जियोनोमिक्स ( NIBMG ) में रिक्त पदों का विवरणः

प्रोजेक्ट मैनेजर , पद : 01
योग्यता : किसी भी विषय में पीजी डिग्री हो।
मासिक वेतन : एक लाख रुपये प्रति माह।
एक्सपेरिमेंटल लैब्रोरेटरी मैनेजर , पद : 02
योग्यता : जियोनॉमिक्स में पीएचडी हो। पांच साल का अनुभव हो। बायोलॉजिकल लैब्रोरेटरी का अनुभव हो।
मासिक वेतन : 60,000 से 80,000 रुपये।

कंप्यूटेशनल लैब्रोरेटरी मैनेजर , पद : 01
योग्यता : स्टैटिक्स में पीएचडी हो। इस क्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो। मैनेजमेंट ऑफ कंप्यूटेशनल लैब्रोरेटरी में अनुभव हो। इसके अलावा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और डाटा मैनेजमेंट का अनुभव हो।
मासिक वेतन : 60,000 से 80,000 रुपये।
डाटाबेस मैनेजर , पद : 01
योग्यता : बीई/ बीटेक/ एमसीए डिग्री या कंप्यूटर साइंस से संबंधित समकक्ष डिग्री हो।
मासिक वेतन : 30,000 से 40,000 रुपये।

एडमिनिस्ट्रेटिव कॉर्डिनेटर , पद : 01
योग्यता : लाइव साइंस और संबंधित विषय में एमएससी किया हो।
मासिक वेतन : 30,000 से 40,000 रुपये।
फाइनेंशियल कॉर्डिनेटर , पद : 01
योग्यता : एमकॉम के साथ तीन साल का अनुभव या बीकॉम के साथ पांच साल का अनुभव हो। इसके साथ फाइनेंशियल पैकेज जैसे टैली पर काम करने का अनुभव हो।
सूचना : प्रत्येक आवेदक केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है।
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर करियर ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही सबसे ऊपर जॉब्स फॉर सीए-मिक पर क्लिक करते ही आपके सामने पीडीएफ फाइल सामने आएगी। इस फाइल में विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट भी होगा। इसे डाउनलोड कर लें।
इसी फॉर्मेट के आधार पर अपना आवेदन फॉर्म भर लें और इसे दिए गए ई-मेल ड्रेस पर भेज दें।

आवेदन को इस ई मेल से भेजें : project_appln@nibmg.ac.in
NIBMG Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो