scriptvyapam recruitment 2018, 10वीं पास युवाआें के लिए क्लर्क सहित 2714 पदाें पर आवेदन शुरू | MP vyapam recruitment 2018 for 2714 posts, Apply online | Patrika News
जॉब्स

vyapam recruitment 2018, 10वीं पास युवाआें के लिए क्लर्क सहित 2714 पदाें पर आवेदन शुरू

vyapam recruitment 2018 for 2714 posts, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल ने सहायक ग्रेड-03, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री आॅपरेटर

Jun 23, 2018 / 06:19 pm

युवराज सिंह

vyapam recruitment 2018 for 2714 posts

vyapam recruitment 2018, 10वीं पास युवाआें के लिए क्लर्क सहित 2714 पदाें पर आवेदन शुरू

vyapam recruitment 2018 for 2714 posts, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल ने सहायक ग्रेड-03, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री आॅपरेटर एवं अन्य समकक्ष 2714 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण् लिंक पर क्लिक करें।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 2714

पदनाम:
सहायक ग्रेड -03 ( Assistant Grade – 3)
स्टेनोग्राफर ( stenographer )
स्टेनो टाइपिस्ट ( steno typist )
डाटा एंट्री आॅपरेटर ( Data entry operator )
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल में 2714 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
-उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो।
-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेश्न में पत्रोपाधि/प्रमाणपत्र हो।
– मेप आई.टी.द्वारा जारी सी.पी.सी.टी. प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
पद अनुसार शैक्षणिक याेग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

vyapam Asst. Grade 3 , Stenographer, Steno typist, Data Entry Operator पदाें लिए वेतनमानः

5200- 20200, ग्रेड पे 1900/-, वेतनमान संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा शुल्क: 500/- रूपए।

अाॅनलार्इन आवेदन शुल्कः

कियोस्क के माध्यम से आॅनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमीआॅनलाइन का पोर्टल शुल्क रूपए.70/- देय होगा। इसके अतिरिक्त रस्टिर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क रूपए.40/- देय होगा।

Madhya Pradesh Professional Examination Board – VYAPAM Recruitment में आवेदन कैसें करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.vyapam.nic.in, www.peb.mp.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथिः 22.06.2018
आवेदन भरने की अंतिम तिथिः 06.07.2018
अावेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथिः 22.06.2018
अावेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथिः 11.07.2018
परीक्षा दिनांक व दिनः 28,29.07.2018 शनिवार, रविवार
vyapam recruitment 2018 for 2714 posts:

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल ने सहायक ग्रेड-03, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री आॅपरेटर एवं अन्य समकक्ष 2714 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / vyapam recruitment 2018, 10वीं पास युवाआें के लिए क्लर्क सहित 2714 पदाें पर आवेदन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो