scriptIndian Navy Agniveer Bharti: 12वीं पास पाएं इंडियन नेवी में नौकरी, हर महीने मिलेंगे 40,000 रुपये | Indian Navy Job, Sarkari Naukri, Agniveer Bharti 2024, Agniveer Salary | Patrika News
जॉब्स

Indian Navy Agniveer Bharti: 12वीं पास पाएं इंडियन नेवी में नौकरी, हर महीने मिलेंगे 40,000 रुपये

भारतीय नेवी में एसएसआर के तहत अग्निवीर पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है

नई दिल्लीMay 09, 2024 / 05:00 pm

Shambhavi Shivani

Indian Navy Agniveer Bharti 2024
Indian Navy Agniveer Bharti 2024: भारतीय नेवी में एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स) के तहत अग्निवीर (Agniveer Bharti 2024) पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार agniveernavy.cdac.in पर जाकर 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर एसएसआर के साइंस बैकग्राउंड वाले आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन की अंतिम तिथि (Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Last Date) 

आवेदन प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी। इस पद के लिए मैथ्स और फिजिक्स के साथ 12वीं पास (कम से कम 50 प्रतिशत अंक) या तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है। आवेदन फीस 550 रुपये और जीएसटी 18 फीसदी है। 
यह भी पढ़ें

एक महीना बीत गया पर यूपी के इस शहर में 45 हजार बच्चों के पास नहीं हैं किताबें 

चयन प्रक्रिया (Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Selection Process) 

उम्मीदवार को सबसे पहले इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (आईएनईटी) देना होगा। आईएनईटी में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट व लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इस चरण के बाद मेडिकल टेस्ट होगा और अंत में फाइनल सेलेक्शन। 
यह भी पढ़ें

इस केंद्र पर UPSC, बैंकिंग और SSC की मुफ्त तैयारी कर सकेंगे छात्र, जानिए कैसे 

फिजिकल टेस्ट संबंधि पात्रता 

पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 15 पुशअप व 15 बेंट नी सिट-अप्स मारने होंगे। वहीं महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक, 10 पुशअप व 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे। पुरुषों और महिलाओं दोनों की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए।

सैलरी  


अग्रिवीर को भर्ती (Indian Navy Agniveer Bharti 2024) के पहले साल महीने के 30 हजार रुपये मिलेंगे। दूसरे साल सैलरी बढ़कर 33 हजार हो जाएगी। तीसरे साल 36,500 रुपये और चौथे साल 40,000 रुपये। सैलरी में से 30 फीसदी यानी कि 9 हजार अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। वेतन के अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

Hindi News/ Education News / Jobs / Indian Navy Agniveer Bharti: 12वीं पास पाएं इंडियन नेवी में नौकरी, हर महीने मिलेंगे 40,000 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो