scriptIndian Army recruitment 2019 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, सैलेरी 1.77 लाख रुपए | Indian Army recruitment 2019 : Apply for 14 posts til 14 November | Patrika News

Indian Army recruitment 2019 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, सैलेरी 1.77 लाख रुपए

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2019 04:28:49 pm

Indian Army recruitment 2019 : भारतीय सेना (Indian Army) टैक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स (technical graduate course) भर्ती के तहत 40 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित उम्मीदवारों को जुलाई, 2020 में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army recruitment 2019

Indian Army recruitment 2019

Indian Army recruitment 2019 : भारतीय सेना (Indian Army) टैक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स (technical graduate course) भर्ती के तहत 40 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित उम्मीदवारों को जुलाई, 2020 में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 नवंबर, 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के पद पर प्रोबेशन पर शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission) (SSC) दिया जाएगा। एसएससी के सफल समापन पर उम्मीदवारों को सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा।

Indian Army recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 20 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 27 साल रखी गई है।

-शैक्षिक योग्यता : जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री पास कर ली है या वे अंतिम वर्ष में हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं।

Indian Army recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘apply/logon’ button पर क्लिक करें

-‘registration’ पर क्लिक करें, डिटेल्स भरें और पुष्टि करें

-dashboard के तहत ‘apply online’ पर क्लिक करें, officer’s selection-पात्रता, apply button पर क्लिक करें

-आवेदन फॉर्म भरें, ‘save and continue’ button दबाएं, प्रिव्यू देखें और सबमिट करें

Indian Army recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 56 हजार 100 से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्ति 15 हजार 500 रुपए मिलिट्री सर्विट पे के रूप में मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो