scriptIndian Army Bharti 2024: सेना में बिना परीक्षा अफसर बनने का मौका, इस तारीख तक करें आवेदन | Indian Army, Dental Surgeon Jobs, Sarkari Naukri, Job on NEET Score | Patrika News
जॉब्स

Indian Army Bharti 2024: सेना में बिना परीक्षा अफसर बनने का मौका, इस तारीख तक करें आवेदन

भारतीय सेना डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत अधिकारी बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के पास डेंटल की डिग्री होनी चाहिए।

नई दिल्लीMay 09, 2024 / 05:02 pm

Shambhavi Shivani

Indian Army Jobs
भारतीय सेना में नौकरी पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सेना ने आर्मी डेंटल कोर में डेंटल सर्जन के पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आपका भी नीट स्कोर अच्छा है तो आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

कब तक कर सकते हैं अप्लाई? (Indian Army Bharti 2024)


भारतीय सेना ने इस पदों के लिए 6 मई से आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 5 जून है। इस वैकेंसी के तहत कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक- https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx
यह भी पढ़ें

Indian Navy Agniveer Bharti: 12वीं पास पाएं इंडियन नेवी में नौकरी, हर महीने मिलेंगे 40,000 रुपये


उम्र सीमा (Sarkari Naukri Age Limit)

भारतीय नेवी की इस वैकेंसी पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयुसीमा 31 दिसंबर, 2024 तक 45 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं सरकारी नियम के तहत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। 
यह भी पढ़ें

New Session: एक महीना बीत गया पर यूपी के इस शहर में 45 हजार बच्चों के पास नहीं हैं किताबें 

आवेदन शुल्क 


भारतीय सेना में डेंटल सर्जन के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को राहत दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

योग्यता 


भारतीय सेना डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत अधिकारी बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से बीडीएस (BDS) या एमडीएस (MDS) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी भी राज्य डेंटल काउंसिल के साथ डेंटल प्रैक्टिशनर के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। 

Hindi News/ Education News / Jobs / Indian Army Bharti 2024: सेना में बिना परीक्षा अफसर बनने का मौका, इस तारीख तक करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो