scriptGovt Jobs: NVS में 2370 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें तैयारी | Govt Jobs: Apply for various post in Navodaya vidyalaya | Patrika News

Govt Jobs: NVS में 2370 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें तैयारी

locationजयपुरPublished: Jul 17, 2019 04:21:16 pm

Govt Jobs: नवोदय विद्यालय समिति ने असिस्टेंट कमिश्नर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर, लाइब्रेरियन और अन्य विविध टीचर्स, लीगल असिस्टेंट, फीमेल स्टाफ नर्स, केटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, Govt Jobs in Hindi, govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, government jobs, UPSC exam, Govt Jobs, Sarkari Naukri, gail, sarkari jobs, employment news, sarkari naukari, rojgar samachar, employment news in hindi, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, latest government job, UPSC Jobs, sarkari job, sarkari naukri search,

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, Govt Jobs in Hindi, govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, government jobs, UPSC exam

Govt Jobs: नवोदय विद्यालय समिति ने असिस्टेंट कमिश्नर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर, लाइब्रेरियन और अन्य विविध टीचर्स, लीगल असिस्टेंट, फीमेल स्टाफ नर्स, केटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पूरे भारत में जवाहर नवोदय विद्यालय, मुख्यालय और नवोदय विद्यालय समिति के कार्यालयों में कुल 2370 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक युवा उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से नवोदय विद्यालय भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2019 है। हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2019 है। आवेदक अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अप्लाई करें।

ये भी पढ़ेः RPSC का कारनामाः -23 अंक लाने वाला बना टीचर, हाईकोर्ट में की अपील

ये भी पढ़ेः प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती है English की इन टर्म्स की फुलफॉर्म

क्या होगी योग्यता
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं। उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अगल-अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं से लेकर डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड डिग्री होना जरूरी है। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखा जा सकता है। अलग-अलग पदों के अनुसार उम्र सीमा तय की गई है, जिसमें उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए।

पदों का वर्गीकरण
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के लिए 1154 पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 430 पद, शिक्षकों की विविध श्रेणी के 564 पद , (संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला) लोअर डिवीजन क्लर्क गु्रप-सी के लिए 135, महिला स्टाफ नर्स के लिए 55, खानपान सहायक के लिए 26, सहायक आयुक्त के लिए 5 और कानूनी सहायक के लिए एक पद के लिए परीक्षा ली जाएगी। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदकों को टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार, समूह चर्चा, लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

परीक्षा शुल्क
सहायक आयुक्त के लिए 1500, पीजीटी, टीजीटी, विविध शिक्षक और कर्मचारियों के लिए और नर्स के लिए 1200 रुपए और कानूनी सहायक, कैटरिंग सहायक और क्लर्क के लिए 1000 रुपए का ऑनलाइन या चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। एससी, एसटी, दिव्यांगजन और महिला उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। चयनित होने वाले उम्मीदवार को देश के किसी भी राज्य में स्थित नवोदय विद्यालय में नियुक्ति दी जा सकती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

यूं करें ऑनलाइन एप्लाई
सबसे पहले वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आखिर में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड निकालने और परीक्षा परिणाम देखने के समय यह खासी काम आती है। ध्यान दें कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है, उसी के अनुसार आवेदन करें। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र निम्नलिखित पते पर भिजवाएं-

नवोदय विद्यालय समिति
बी-15, इंस्टीट्यूशनल एरिया,
बी ब्लॉक, सेक्टर नंबर-62,
नोएडा (उत्तरप्रदेश)-201307

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो