script

AIIMS सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Jul 09, 2019 03:14:01 pm

Govt Jobs: कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,sarkari naukri 2019,Government Job 2019,

Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs,Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarka

Govt Jobs: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर, छत्तीसगढ़ ने हाल ही नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-II) के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 21 जुलाई, 2019 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 21 जुलाई, 2019

आवश्यक योग्यता : इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी या बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त हो। वहीं नर्सिंग में बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) या पोस्ट बेसिक बीएससी किया हुआ हो। स्टेट/ इंडियन नर्सिंग काउंसिल के तहत रजिस्टर्ड नर्स व मिडवाइफरी हो। जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ ही नर्सिंग में दो वर्षीय कार्यानुभव प्राप्त हो।

चयन : कम्प्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.aiimsraipur.edu.in/

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, ओडिशा
पद : एग्जीक्यूटिव्स (डिप्टी मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी, जूनियर मैनेजर) और नॉन एग्जीक्यूटिव्स (फायर ऑपरेटर, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन) (205 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
पद : प्रोजेक्ट फैलो, असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर आदि (08 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 17 जुलाई, 2019

आइसीएमआर- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर
पद : साइंटिस्ट-सी, सीनियर रिसर्च फैलो, प्रोजेक्ट टेक्नीकल ऑफिसर, प्रोजेक्ट ऑफिसर व अन्य पद (12 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 15 व 16 जुलाई, 2019

बैंक नोट प्रेस, देवास (मध्य प्रदेश)
पद : सुपरवाइजर और जूनियर टेक्नीशियन (58 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 अगस्त, 2019

होटल प्रबंध, केटरिंग एवं पोषाहार संस्थान, नई दिल्ली
पद : एडमिनिस्ट्रेटिव कम अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट लेक्चरर कम असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर, टीचिंग एसोसिएट व अन्य (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 जुलाई, 2019

ट्रेंडिंग वीडियो