scriptसरकारी नौकरी : नौसेना में भर्ती होकर करें देश की सेवा | Government job : Recruitment in Indian Navy | Patrika News

सरकारी नौकरी : नौसेना में भर्ती होकर करें देश की सेवा

Published: Apr 11, 2015 09:39:00 am

नौसेना में
पायलट और ऑब्जर्वर के पदों पर हो रही है भर्ती, करें आवेदन

Indian Navy

Indian Navy

नई दिल्ली। इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन्ड ऑफिसर (एसएससी) में पायलट और ऑब्जर्वर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। अविवाहित पुरूष और महिलाएं कर सकती हैं आवेदन। इसके लिए पहले इंडियन नेवल अकादमी केरल में कोर्स करने के लिए भेजा जाएगा।

आयु सीमा


19 से 24 वर्ष, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

किसी भी विधा में बीई/बीटेक की डिग्री के साथ 12वीं फिजिक्स और मैथ्स के साथ पास किया जोना अनिवार्य है। पायलट के पद के लिए बीई/बी टेक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और ऑब्जर्वर के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हासिल होना अनिवार्य है।

शारीरिक योग्यता

हाइट और वजन – पुरूषों के लिए – न्यूनतम 162.5 सेंटीमीटर्स और महिलाओं के लिए – न्यूनतम 152 सेंटीमीटर्स
आई साइट – 6/6
टैटू – बाजू के अंदर की तरफ कोहनी से कलाई के बीच में या हाथ की उलटी तरफ ही पर्मानेंट टैटू की इजाजत है। इसके अलावा शरीर के किसी भी अंग पर पर्मानेंट टैटू की इजाजत नहीं है।

चयन प्रक्रिया

चयनित आवेदकों को बेंगलूरू में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू पांच दिन का होगा। इसके दो चरण होंगे। पहले चरण में इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर प्रिसेप्शन और ग्रुप डिस्कशन होगा और दूसरे च रण में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क टेस्ट और इंटरव्यू होगा। इन दोनों चरणों में सफल होने वाले आवेदकों को पायलट पद के लिए पायलट एप्टीट्यूट बैटरी टेस्ट और एविएशन मेडिकल टेस्ट देना होगा, वहीं ऑब्जर्वर के लिए केवल एविएशन मेडिकल जांच ही की जाएगी।

ऎसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अप्रेल है। आवेदन पत्र व ज्यादा जानकारी के लिए www.joinindiannavy.gov.in पर लॉग ऑन करें।

ट्रेंडिंग वीडियो