script

दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एफसीआई एडमिट कार्ड जारी

locationजयपुरPublished: Jul 15, 2019 06:49:42 pm

FCI admit card 2019 : पहले चरण (phase I) का रिजल्ट (result) जारी करने के बाद भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) (FCI) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग), सहायक ग्रेड (हिंदी), स्टेनो-ग्रेड-2 (हिंदी) और सहायक ग्रेड-3 (AG III) पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

FCI admit card 2019

FCI admit card 2019

FCI admit card 2019 : पहले चरण (phase I) का रिजल्ट (result) जारी करने के बाद भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) (FCI) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग), सहायक ग्रेड (हिंदी), स्टेनो-ग्रेड-2 (हिंदी) और सहायक ग्रेड-3 (AG III) पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर दूसरे चरण के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 4 हजार 103 पदों को भरने के लिए 27 जुलाई को परीक्षा होगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। उम्मीदवार किसी भी जोन में अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन एक से ज्यादा जोन में आवेदन नहीं कर सकेंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर किसी उम्मीदवार ने एक से अधिक जोन में अप्लाई किया है, उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।


FCI recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘download admit card’ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड/हॉल टिकट

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

दूसरे चरण (Phase II) की परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 (paper I) में उम्मीदवारों को reasoning/ general intelligence, English language, computer proficiency, general awareness, current events, data analysis / numerical ability/data interpretation से संबंधित 120 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। पेपर 2 (paper II) में उम्मीदवारों से नौकरी से संबंधित 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो