scriptसेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में कांस्टेबल ट्रेडस्मैन के 378 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | CISF constable tradesman recruitment 2017 for 378 posts Apply | Patrika News

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में कांस्टेबल ट्रेडस्मैन के 378 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Oct 11, 2017 08:37:06 pm

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने ट्रेडस्मैन के 378 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

cisf recruitment
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने ट्रेडस्मैन के 378 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने ट्रेडस्मैन के 378 रिक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवाराें से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी योग्यता, आयुसीमा, पद संख्या, नियम व शर्तों को देखकर आवेदन करें।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central industrial security force; सीआईएसएफ) एक अर्धसैनिक बल हैं, जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानो एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है। ये बल देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा करता है। इस बल का गठन 1969 में हुआ था। आज इस बल की संख्या लगभग 1.50 लाख है। ये बल सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा के आलावा देश के आंतरिक सुरक्षा,विशिष्ट लोगों की सुरक्षा,मेट्रो,परमाणु संस्थान,ऐतिहासिक धरोहरों,आदि की भी सुरक्षा करता है।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में रिक्त पदों का विवरणः
कॉन्स्टेबल (ट्रेडस्मैन) कुल पद :378
बारबर- 37 पद
Boot मेकर- 08
कुक – 185
बढ़ई- 08
इलेक्ट्रीशियन- 03 पद
मेसन- 02
माली- 04
पेंटर- 04
स्वीपर-94 पदों
प्लंबर – 02
वॉशरैन – 31

वेतनमान: कॉन्स्टेबल (ट्रेडस्मैन) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 21700 से लेकर 69100 रुपये तक का वेतन मिलेगा।
आयुसीमा: आवेदकों की उम्र 18 से 23 साल होनी चाहिए।


योग्यता:
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2017
आवेदन की अंतिम तिथिः 20 नवंबर, 2017

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के जरिए होगा।

आवेदन शुल्कः आवेदकों को एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये कि एप्लीकेशन फीस बैंक चालान या फिर नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए भरनी होगी।
वहीं एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

CISF constable के रिक्त पदों अावेदन कैसे करें आवेदनः
उम्मीदवार cisfrectt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

CISF constable Recruitment Notification 2017:
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने ट्रेडस्मैन के 378 रिक्त पदों भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो