scriptChaturth Shreni Karamchari Recruitment 2018 : स्कूलों के लिए 13 हजार 398 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किये जायेंगे भर्ती | Chaturth Shreni Karamchari Recruitment 2018 fourth grade recruitment | Patrika News

Chaturth Shreni Karamchari Recruitment 2018 : स्कूलों के लिए 13 हजार 398 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किये जायेंगे भर्ती

Published: Feb 08, 2018 12:55:14 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Chaturth Shreni Karamchari Recruitment 2018 : राज्य सरकार ने शिक्षा निदेशालय को राज्यभर के सरकारी स्कूलों तथा शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी…

Chaturth Shreni Karamchari Recruitment 2018

Chaturth Shreni Karamchari Recruitment 2018

Chaturth Shreni Karamchari Recruitment 2018 : राज्य सरकार ने शिक्षा निदेशालय को राज्यभर के सरकारी स्कूलों तथा शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भरने की स्वीकृति दी है। राज्य में कुल 13 हजार 398 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संविदा पर लगाए जाएंगे। इसमें शिक्षा निदेशालय को अपने स्तर पर भर्ती का अधिकार दिया गया है। संविदा पर एक साथ इतने पदों पर भर्ती की पहली बार स्वीकृति दी गई है। राज्य में चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की वर्षों से भर्ती नहीं हुई है। राज्य सरकार ने सेवानिवृत कार्मिकों को संविदा पर वापस लगाने अथवा संविदा कार्मिकों की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। राजकीय विद्यालयों में Chaturth Shreni Karamchari की भर्ती लम्बे समय से नहीं हुई। मृतक आश्रितों को ही अभी तक चपरासी के पदों पर नियुक्ति दी जा रही है। जिसमें लिपिक बनने की योग्यता न रखने वाले मृतक आश्रित इन पदों पर नौकरी के लिए नियुक्त किये जाते है।

Read More : Rajasthan FSL Vacancy : एफएसएल में खाली पदों पर जल्द होगी नियुक्ति
राज्य सरकार ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में खाली पदों को लेकर हाईकोर्ट को बताया है कि इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है और इनको जल्द ही भर दिया जाएगा। अब सुनवाई दो अपे्रल को होगी।न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार की खण्डपीठ ने एफएसएल जांच में देरी को लेकर स्वप्रेरणा से दर्ज याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। इस दौरान न्यायमित्र अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि सरकार की ओर से एफएसएल जांच के प्रकरणों को लेकर पेश रिपोर्ट के अनुसार कुछ जगह लम्बित प्रकरणों में बढ़ोतरी हुई है। जांच की मशीनें भी पुरानी हो चुकी हैं, इनके स्थान पर नई मशीनों की आवश्यकता है।
राजस्थान में अपराध के बढ़ते मामलों और उन पर कार्यवाही हेतु संसाधन आभाव को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही जारी होगी। राजस्थान में प्रकरणों के लंबित होने का कारण भी FSL की अंतिम रिपोर्ट आने में देरी है। प्रयोगशाला में कर्मचारी और तकनीशियनों की कमी के चलते मामले अटके रहते हैं। जल्द ही खाली पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थना भेजी जाएगी और रिक्त पदों को भरा जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो