scriptCampus Placement: IIM ने बनाया रिकॉर्ड, सभी 266 छात्रों को मिली नौकरी | Campus Placement IIM, IIM Bodhgaya, IIM Bodhgaya Fees | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Campus Placement: IIM ने बनाया रिकॉर्ड, सभी 266 छात्रों को मिली नौकरी

Campus Placement: आईआईएम बोधगया की निदेशक प्रो. विनीता एस सहाय इस प्लेसमेंट से खुश होकर बोलीं कि यह प्लेसमेंट दर्शाता है कि IIM बोधगया में कंपनियों का विश्ववास है।

जयपुरMar 28, 2024 / 12:19 pm

Shambhavi Shivani

campus_selection.jpg

Campus Placement

Campus Placement In IIM Bodh Gaya: IIM बोधगया ने 266 छात्रों के लिए प्लेसमेंट हासिल करके सराहनीय काम किया है। 2022-24 के बैच को सौ फीसदी प्लेसमेंट मिली है। देश भर की 120 विभिन्न कंपनियों ने इस प्लेसमेंट में अपनी हिस्सेदारी दर्ज की है। हालांकि, औसतन वेतन पैकेज में पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत की कमी देखी गई है। संस्थान के मुताबिक उनके टॉप परफॉर्मेंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। यहां के टॉप 25 प्रतिशत छात्रों ने 18.2 लाख, टॉप 50 प्रतिशत ने 16.6 और टॉप 75 प्रतिशत ने 15.2 लाख रुपये की वार्षिक पैकेज हासिल की है। हालांकि, सबसे अधिक सैलरी कितने की बनी इस संबंध में कुछ दिनों बाद जानकारी मिलेगी।

आईआईएम बोधगया (IIM Bodh Gaya) की निदेशक प्रो. विनीता एस सहाय इस प्लेसमेंट से खुश होकर बोलीं कि यह प्लेसमेंट दर्शाता है कि IIM बोधगया में कंपनियों का विश्ववास है। बता दें, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे लीडिंग संस्थानों द्वारा ग्रेजुएट्स को ऑफर देने और कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) में उच्चतम बनकर उभरा।
यह भी पढ़ें

ईडी और इनकम टैक्स में क्या है अंतर, जानिए

इसके साथ कंसल्टिंग, आईटी और एनालिटिक्स फर्म भी इस प्लेसमेंट का हिस्सा बनें। एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, डेलॉइट और पीडब्ल्यूसी जैसे प्रसिद्ध नामों ने संस्थान के छात्रों को सक्रिय रूप से प्लेसमेंट दिया। वहीं इस साल ऊर्जा, विनिर्माण, ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी प्लेसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें

कक्षा 10वीं और 12वीं के सिलेबस में हुए बड़े बदलाव


फाइनल प्लेसमेंट के अलावा, आईआईएम बोधगया ने समर इंटर्नशिप के लिए रेगुलर एमबीए (9वें बैच) के साथ-साथ एमबीए इन डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट (डीबीएम) और एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट (एचएचएम) के प्रथम बैचों के लिए 100% कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) का रिकॉर्ड प्राप्त किया। डीबीएम बैच ने अत्यधिक 1 लाख रुपये से अधिक का औसत स्टाइपेंड हासिल किया, जिसमें उच्चतम 2.6 लाख रुपये की प्रभावशाली राशि शामिल रही। रिक्रूटर्स में बीएनवाई मेलन, कोटक म्यूचुअल फंड और पे-स्प्रिंट जैसे इंडस्ट्री लीडर शामिल रहे।

वहीं एमबीए-एचएचएम छात्रों को अपोलो हॉस्पिटल्स, फोर्टिस हॉस्पिटल और मणिपाल हॉस्पिटल्स जैसे संस्थानों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त हुआ। एमबीए-एचएचएम छात्रों का शीर्ष स्टाइपेंड 2 लाख रुपये रहा। इस बैच के 32 छात्रों को 1.5 लाख रुपये से अधिक का स्टाइपेंड मिला। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनएसई और यामाहा मोटर्स जैसी कंपनियों ने इस बैच को इंटर्नशिप देने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Home / Education News / Career Courses / Campus Placement: IIM ने बनाया रिकॉर्ड, सभी 266 छात्रों को मिली नौकरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो