script

MPPEB Teacher Recruitment 2018 आवेदन की अंतिम तिथि में हुआ बड़ा बदलाव, यहाँ देखें

locationजयपुरPublished: Oct 11, 2018 01:53:21 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

MPPEB Teacher Recruitment 2018

MPPEB Teacher Recruitment 2018

MPPEB Teacher Recruitment 2018

MP TET 2018, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के जरिए माध्यमिक शिक्षक ( तृतीय श्रेणी शिक्षक ) के 5704 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण् लिंक पर क्लिक करें।


प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल में रिक्त पदाें का विवरणः
उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 2220 और , माध्यमिक शिक्षकों के – 5670 पद

PEB Teacher recruitment 2018, वेतनमानः न्यूनतम वेतन रूपए 32,800 + महंगार्इ भत्ता।

MP Shikshak Bharti 2018, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल में माध्यमिक शिक्षक के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः- संबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष अथवा संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक उपाधि ( बी.एड ) अथवा
– संबंधित विषय में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि एवं इस संबंध में समय – समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मान्यता, मानदंड तथा क्रिया विधि विनियमाें के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि ( बी.एड ) अथवा
– कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सैकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा संबंधित विषय में चार वर्षीय स्नातक उपाधि ( बी.ए/बी.एससी.बी.एड या बी.ए.एड/बी.एससी.एड )

आयु सीमाः 21 से 40 साल ( आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

MPPEB Middle School Teacher recruitment चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
परीक्षा शुल्क: 570/- रूपए।

अाॅनलार्इन आवेदन शुल्कः

कियोस्क के माध्यम से आॅनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमीआॅनलाइन का पोर्टल शुल्क रूपए.70/- देय होगा। इसके अतिरिक्त रस्टिर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क रूपए.40/- देय होगा।
Madhya Pradesh Professional Examination Board – vyapam recruitment में आवेदन कैसें करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.vyapam.nic.in, www.peb.mp.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन भरने की अंतिम तिथिः 21 अक्टूबर 2018
अावेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथिः 21 अक्टूबर 2018
परीक्षा दिनांक: 19 जनवरी 2018
MPPEB Teacher Admit card : जनवरी 2018
MPPEB Teacher recruitment 2018 for 5704 posts

MPPEB Middle School Teacher Eligibility Test 2018:

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के जरिए उच्च माध्यमिक शिक्षक के 2220 और माध्यमिक शिक्षकों के 5704 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ट्रेंडिंग वीडियो