script

DRDO Recruitment 2017-18 : डीआरडीओ में विभन्न पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Published: Dec 11, 2017 11:59:30 am

DRDO Recruitment 2017-18 : भारतीय रक्षा और अनुसंधान परिषद (डीआरडीओ) में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है

DRDO

जहां एक और भारत में सरकारी नौकरीयों की समस्या दिनों- दिन बढ़ती जा रही हैं। वही भारतीय रक्षा और अनुसंधान परिषद (डीआरडीओ) में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। भारतीय रक्षा अनुसंधान परिषद ने साइंटिस्ट ग्रुप बी के पद पर 76 रिक्त पदों के लिए आवदेन मागें है। इनमें से कुछ आवेदन डीआरडीओ की सहायक संस्था एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट (एडीए) में साइंटिस्ट इंजीनियर ग्रुप बी लिए है।

भारतीय रक्षा और अनुसंधान परिषद (डीआरडीओ) के रिक्त पदों के लिए हमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भारतीय रक्षा और अनुसंधान परषिद में आवेदन करने की अतिंम तारीख 5 जनवरी 2018 है।

आवेदन शुल्क
– भारतीय रक्षा अनुसंधान और परिषद में सामन्य एंव अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं।
– अनुुसूचित जाति एंव जनजाति,दिव्यांग एंव महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं
– आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा।

डीआरडीओ भर्ती के लिए जरुरी दस्तावेज
– शैक्षणिक योग्यता,अनुभव प्रमाणपत्र,जाति प्रमाणप्रत्र, दिव्यांग प्रमाणपत्र आदि की स्वहस्ताक्षरित कॉपी की स्कैन कॉपी लगानी है
– संबंधित विषय में मान्य जीएटी स्कोर कार्ड (वर्ष 2015, 2016, 2017)
– सरकारी संस्था से जुड़े उम्मीदवार को तय फॉर्मेट में स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र लगाना है कि उन्होंने विभाग को इस आवेदन के बारे में सूचित करना होगा।
नोट– शैक्षणिक योग्यता विषय और आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें

DRDO Recruitment 2017-18 : क्या रहेगा वेतन मान
– डीआरडीओ में नियुक्ति की शुरुआत में 80,000 रुपए प्रति महीना

डीआरडीओ में आवेदन करने के लिए उम्र सीमा
– समान्य क्षेणी में डीआरडीओ में आवेदन करने के लिए 28 वर्ष व एडीए के लिए 30 वर्ष
– अन्य पिछड़ा वर्ग में डीआरडीओ में आवेदन करने के लिए 31 वर्ष व एडीए के लिए 33 वर्ष
– अनुसूचित जाति एंव जनजाति के लिए डीआरडीओ में आवेदन करने के लिए 33 वर्ष व एडीए के लिए 35 वर्ष

कौन- कौन से पदों के लिए है भर्ती और क्या है शैक्षणिक योग्यता

पद: 17इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग /इलेक्ट्रॅानिक्स इंजीनियरिंग
शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी की डिग्री

पद: 14- मैकेनिकल इंजीनियरिंग

शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी की डिग्री

पद: 09 -कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से कंम्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की डिग्री

पद: 06- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॅानिक्स इंजीनियरिंग

शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी की डिग्री

पद:03- एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग/एयरोस्पेश इंजीनियररिंग

शैक्षणिकयोग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी की डिग्री

पद: 02- केमिकल इंजीनियरिंग
शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी की डिग्री

पद: 02 – इंस्टूमेंटेंशन इंजीनियरिंग

शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से इंस्टूमेंटेंशन इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में इजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी की डिग्री

पद : 04 – मैथमेटिक्स

शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से प्रथम श्रेणी में मैथमेटिक्स में पोस्ट ग्रजुएशन

पद: 04 – फिजीक्स
शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से प्रथम श्रेणी में फिजीक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन

पद: 02 – केमिस्ट्री
शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से प्रथम श्रेणी में केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुशन

पदः 01 जियोलॉजी
शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्रथम श्रेणी में जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन

पद: 01- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की डिग्री

पद: 02- सिरॉमिक इंजीनियरिंग

शैक्षणि योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिरॉमिक इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की डिग्री

पद:02-मैटेरियल साइंस
शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्रथम श्रेणी में मैटेरियल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन

पद: 02- पॉलिमर साइंस
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्रथम श्रेणी में पॉलिमर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन

पद: 01- एटमॉसफेयरिक साइंस
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्रथम श्रेणी में एटमोसफेयरिक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन

पद: 01- फिजिकल ओसियनोग्राफी

शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्रथम श्रेणी में फिजिकल ओसियनोग्राफी में पोस्ट ग्रेजुएशन

पद:04- साइकोलॉजी

शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्रथम श्रेणी में साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन

DRDO Recruitment 2017-18 में कैसे करे आवेदन
– सबसे पहले संस्थान के रिक्रुटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (आरएसी) की वेबासाइट https://rac.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा
– इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरने का लिंक दिया गया है
– फोटो, सभी संबंधित सर्टिफिकेट और अंक पत्र की स्कैन कॉपी भी आवेदन के साथ लगानी है
– स्कैन फोटो के फाइल की साइज 30 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए
– स्कैन सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज के फाइल का साइज 500 केबी प्रति फाइल से अधिक नहीं होना चाहिए
-फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को डीआरडीओ या एडीए में से वरीयता को भी अंकित करना होगा
– अंतिम रूप से ऑन लाइन आवेदन भरने के बाद उसका पीडीएफ फॉर्मेट एक्नॉलेजमेंट की एक कॉपी उम्मीदवार अपने पास रख लें

भारतीय रक्षा अनुसंधान परिषद (डीआरडीओ) के 76 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग वीडियो