scriptकॉम्प्लेक्स में लगी आग से मची अफरा-तफरी, लाइब्रेरी पढ़ रहे थे विद्यार्थी | There was chaos due to fire in the complex, students were studying in the library | Patrika News
झुंझुनू

कॉम्प्लेक्स में लगी आग से मची अफरा-तफरी, लाइब्रेरी पढ़ रहे थे विद्यार्थी

झुंझुनूं शहर में मंडावा मोड पर एक कॉम्प्लेक्स के बंद पड़े कैफे में सोमवार सुबह लगभग ग्यारह बजे के बाद आग लग गई। आग से फर्नीचर, बिजली के तार व अन्य उपकरण जल गए। आग लगने से आसपास में अफरा तफरी मच गई।

झुंझुनूApr 22, 2024 / 06:33 pm

Kamlesh Sharma

fire in jhunjhunu
झुंझुनूं। शहर में मंडावा मोड पर एक कॉम्प्लेक्स के बंद पड़े कैफे में सोमवार सुबह लगभग ग्यारह बजे के बाद आग लग गई। आग से फर्नीचर, बिजली के तार व अन्य उपकरण जल गए। आग लगने से आसपास में अफरा तफरी मच गई। आग के कारणों का पता नहीं चला है, प्रारंभिक तौर पर शॉट सर्किट कारण माना जा रहा है। इसकी जांच की जा रही है।
आग पहली मंजिल पर लगी, उसके ठीक ऊपर एक लाइब्रेरी में युवक-युवतियां पढाई कर रहे थे, लेकिन धुआं उठते ही वे सुरक्षित बाहर आ गए। पास के शिक्षण संस्थान में पढ रहे 200 से ज्यादा बच्चों की छुट्टी कर दी गई। आग के कारण पूरे कॉम्प्लेक्स में धुआं हो गया। इस कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे, अग्निशमन अधिकारी व अन्य मौके पर पहुंचे। झुंझुनूं के नगर परिषद से छह, रीको से दो दमकल मौके पर पहुंची। इसके अलावा चार दमकल नवलगढ़, मुकुंदगढ़, बगड़ व मंडावा से बुलाई गई।

अग्निशमन उपकरण नहीं थे

अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल ने बताया कि मान सिटी सेंटर में अग्निशमन के पूरे उपकरण नहीं थे। करीब एक साल पहले सेंटर को इस बारे में नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने नियमानुसार उपकरण नहीं लगाए। अभी शहर के व्यावसायिक व औद्योगिक भवनों का सर्वे कर रहे हैं। अब तक साठ ऐसे भवन मिल चुके हैं, जिनमें निर्धारित अग्निशमन के पूरे उपकरण नहीं मिले। इनको पहले नोटिस जारी किए जाएंगे। फिर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

Home / Jhunjhunu / कॉम्प्लेक्स में लगी आग से मची अफरा-तफरी, लाइब्रेरी पढ़ रहे थे विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो