scriptRajasthan News : 31 से 40 साल के युवा बन रहे मनरेगा श्रमिक, हैरान कर देगी वजह | rteater | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan News : 31 से 40 साल के युवा बन रहे मनरेगा श्रमिक, हैरान कर देगी वजह

आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 31 से 40 साल के एक करोड़ 13 लाख 62 हजार 464 लोगों ने मनरेगा में रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें से तीन लाख 10 हजार 788 लोगों ने मनरेगा में रोजगार हासिल किया।

झुंझुनूMay 02, 2024 / 12:20 pm

जमील खान

सुरेंद्र डैला
चिड़ावा(झुंझुनूं). प्रदेश के लाखों लोग मनरेगा में श्रमिक बनकर रोजी-रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं। जिसमें युवाओं की संया भी खूब है। जहां युवाओं को उम्र के इस पड़ाव में दूसरे रोजगार करने चाहिए, उस दौर में मनरेगा से घर चला रहे हैं। ताजा आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में 31 से 40 साल की उम्र के लोग सबसे ज्यादा मनरेगा में तगारी उठा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 31 से 40 साल के एक करोड़ 13 लाख 62 हजार 464 लोगों ने मनरेगा में रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें से तीन लाख 10 हजार 788 लोगों ने मनरेगा में रोजगार हासिल किया। हालांकि झुंझुनूं की स्थिति अन्य जिलों से अलग है। यहां इस उम्र के एक लाख 31 हजार 602 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन तो करवाया, मगर मनरेगा में जाना पसंद नहीं किया। झुंझुनूं में 31 से 40 साल के बीच की उम्र के महज 997 श्रमिक मनरेगा में लगे हुए हैं। इस उम्र में सबसे ज्यादा बांसवाड़ा में 35 हजार 212 लोग मनरेगा में श्रमिक बने।
झुंझुनूं में 997 श्रमिक
झुंझुनूं में 31 से 40 साल के करीब एक लाख 31 हजार 602 लोगों ने मनरेगा में रोजगार चाहा। मगर काम पर महज 997 श्रमिक ही आए। जिसमें अलसीसर में 120, बुहाना में 102, चिड़ावा में 59, झुंझुनूं में 52, खेतड़ी में 84, मंडावा में 66, नवलगढ़ में 139, पिलानी में 56, सिंघाना में 124, सूरजगढ़ में 71, उदयपुरवाटी में 124 श्रमिक शामिल हैं ।
प्रदेश में 31 से 40 साल के श्रमिक
जिला श्रमिक
अजमेर 17671

अलवर 2032

बांसवाड़ा 35212

बांरा 5368

बाड़मेर 30530

भरतपुर 1402

भीलवाड़ा 9864
बीकानेर 12329

बूंदी 2972

चित्तौडग़ढ़ 6138

चूरू 5321

दौसा 1768

धौलपुर 1470

डूंगरपुर 25306

हनुमानगढ़ 1117

जयपुर 4002
जैसलमेर 8112

जालौर 8891

झालावाड़ 10513

झुंझुनूं 997

जोधपुर 11526

करौली 1663

कोटा 6193

नागौर 15724

पाली 6993
प्रतापगढ़ 28469

राजसमंद 6943

सवाईमाधोपुर 1183

सीकर 3900

सिरोही 2834

श्रीगंगानगर 4925

टोंक 6682

उदयपुर 22738

प्रदेश के हजारों लोग युवावस्था में ही मनरेगा में श्रमिक बन रहे हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह रोजगार का अभाव माना जा रहा है। 30 साल की उम्र तक रोजगार की तलाश के बावजूद नौकरी नहीं मिलती। जिस कारण आखिर में मनरेगा में तगारी उठाकर घर चलाना पड़ रहा है।
18 से 80 साल से ज्यादा के श्रमिक
उम्र श्रमिक
18-30 165681

31-40 310788

41-50 300060

51-60 214143

61-80 151627

80 से ज्यादा 6561

Hindi News/ Jhunjhunu / Rajasthan News : 31 से 40 साल के युवा बन रहे मनरेगा श्रमिक, हैरान कर देगी वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो