scriptLok Sabha Election 2024 : वोटिंग में राजस्थान के इस जिले के ग्रामीण हैं नंबर-1, फिसड्डी जिले का नाम करेगा हैरान | Lok Sabha 2024: Villagers of this district of Rajasthan are number-1 in voting, the name of the lagging district will surprise you | Patrika News
झुंझुनू

Lok Sabha Election 2024 : वोटिंग में राजस्थान के इस जिले के ग्रामीण हैं नंबर-1, फिसड्डी जिले का नाम करेगा हैरान

ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 66.95 प्रतिशत मतदान गंगानगर और सबसे कम 48.85 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है।चार लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अधिक रहा है।

झुंझुनूApr 25, 2024 / 02:31 pm

जमील खान

RJ Lok Sabha Election 2024 : झुंझुनूं.लोकसभा के चुनाव में इवीएम का बटन दबाने में गंगानगर के ग्रामीण सबसे आगे रहे। जबकि करौली-धौलपुर क्षेत्र के ग्रामीण सबसे पीछे रहे। लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण वाले 12 लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में 56.40 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में 1,81,23,245 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,02,22,046 मतदाताओं ने मतदान किया है। ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 66.95 प्रतिशत मतदान गंगानगर और सबसे कम 48.85 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है।चार लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अधिक रहा है। इसमें गंगानगर, चूरू, अलवर और भरतपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। अब प्रत्याशी व उनके समर्थक हार-जीत का गणित लगा रहे हैं। फैसला 4 जून को आएगा।
लोकसभा क्षेत्र झुंझुनूं में ग्रामीण मतदान प्रतिशत
-पिलानी : 48.01

-सूरजगढ़ : 51

-झुंझुनूं : 56.97

-मंडावा : 55.43

-नवलगढ़ : 50.47

-उदयपुरवाटी : 55.39
-खेतड़ी : 48.36

-फतेहपुर : 50.91

कुल : 52.04

शेखावाटी में चूरू वाले आगे
शेखावाटी में सबसे ज्यादा मतदान 64.27 फीसदी चूरू के ग्रामीणों ने किया। सीकर के ग्रामीणों ने 56.34 फीसदी व झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण अपना सांसद चुनने के लिए घरों से कम निकले। पूरे लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 52.04 फीसदी ही अपना सांसद चुनने के लिए पहुंचे। शेखावाटी में सबसे कम ग्रामीण मतदान झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में हुआ। एक्सपर्ट कम मतदान के अनेक कारणों में एक कारण इस बार मतदान पर्ची का कम वितरण भी मान रहे हैं।
झुंझुनूं में पिलानी वाले सबसे पीछे
लोकसभा क्षेत्र झुंझुनूं में सबसे ज्यादा मतदान झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने 56.97 फीसदी किया, जबकि सबसे कम मतदान पिलानी क्षेत्र के ग्रामीणों ने 48.01 फीसदी किया। पिलानी के आधे ग्रामीण भी वोट डालने नहीं आए। इसका एक बड़ा कारण यह भी रहा कि पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ प्रशासन भी कई गांवों के ग्रामीणों को वोट देने के लिए राजी नहीं कर सका। अनेक ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया।
लोकसभा क्षेत्रवार ग्रामीण मतदान प्रतिशत
गंगानगर : 66.95
चूरू : 64.27

जयपुर : 60.18

अलवर : 60.12

सीकर : 56.34

नागौर : 56.06

भरतपुर : 52.95
जयपुर ग्रामीण : 55.79

दौसा : 55.22

झुंझुनूं : 52.04

बीकानेर : 51.55

करौली-धौलपुर : 48.85

Home / Jhunjhunu / Lok Sabha Election 2024 : वोटिंग में राजस्थान के इस जिले के ग्रामीण हैं नंबर-1, फिसड्डी जिले का नाम करेगा हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो