script

सूरजल टीम बनी क्रिकेट की विजेता, रिवाज उप विजेता

locationझुंझुनूPublished: Nov 03, 2019 12:25:22 pm

नवलगढ़. गांव कोलसिया स्थित श्री सीताराम शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही शेखावाटी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रिवाज कलेक्शन व सूरजल ग्रेनाइट के बीच खेला गया। सूरजल ग्रेनाइट की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 137 रन बनाए।

सूरजल टीम बनी क्रिकेट की विजेता, रिवाज उप विजेता

सूरजल टीम बनी क्रिकेट की विजेता, रिवाज उप विजेता

सूरजल टीम बनी क्रिकेट की विजेता, रिवाज उप विजेता

नवलगढ़. गांव कोलसिया स्थित श्री सीताराम शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही शेखावाटी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रिवाज कलेक्शन व सूरजल ग्रेनाइट के बीच खेला गया। सूरजल ग्रेनाइट की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिवाज कलेक्शन की टीम 25 रनों से हार गई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा ने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि खेलों में भी उज्जवल भविष्य है। कई युवा खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाकर अपने गांव, समाज व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़चढकऱ भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल में एक टीम हारती है तो दूसरी जीतती है। इसलिए हारी हुई टीम निराश नहीं होकर लगातार अभ्यास करती रहे उसे भी सफलता अवश्य ही मिलेगी। इस दौरान उन्होंने गांव में युवाओं के लिए शीघ्र ही ओपन जिम खुलवाने की घोषणा की। विधायक डॉ.शर्मा ने कहा कि गांव के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। पहले की तरह फिर से विकास की गंगा बहेगी। हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जाएंगे। कार्यक्रम में कैलाश चोटिया, कुरड़ाराम दूत, शिम्भूराम दूत, झाबर मल दूत, शिशपाल खेदड़, महावीर दूत, मक्खन लाल सूनिया, डॉ.संदीप जाखड़, डॉ.संदीप, प्रहलाद मीणा, संजीव कुमार, महेश पारीक, विजेन्द्र रेप्सवाल, मनीष दाधीच, सुशील बेनीवाल भी अतिथि थे। विजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत हेमंत दूत, श्यामसुन्दर सोनी, कन्हैया लाल डूडी, ताराचन्द खेदड़, अरविन्द, विकास दूत आदि ने किया। इस मौके पर प्रेम दूत, नेमीचन्द कुलहरि, नवलकिशोर शर्मा, किशोर सोनी, अजीत दूत, चेतन दूत, विजय शर्मा, महेन्द्र कुमावत, भूपेन्द्र कुमावत, मुरली मनोहर चौबदार, सुनील सेन, रिंकू पूनिया, रोहिताश सोनी, सुभाष, बलराम दूत, राजेन्द्र नेचू, सुनील जांगिड़, सतीश शर्मा, बाबूलाल शर्मा, रोशन दूत आदि मौजूद थे।
उत्तम स्वास्थ्य के नियमित खेले
पिलानी. बिरला शिक्षण संस्थान की ओर से अंतरविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। बिरला बालिका विद्यापीठ में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य डा. एम कस्तूरी, बिरला शिक्षण संस्थान जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल शोकत अली तथा बिरला पब्लिक स्कूल प्राचार्य केप्टेन अलोकेश सेन के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उपस्थित खिलाडिय़ों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए नियमित खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय एकेडेमिक डीन अनिता मिश्रा ने बताया कि छात्रा वर्ग में मेजबान बिरला बालिका विद्यापीठ चैम्पियन जबकि छात्र वर्ग के 14 एवं 10 आयु वर्ग में बिरला स्कूल पिलानी चैम्पियन रही है। उन्होंने बताया कि 12 आयु वर्ग में बिरला शिशु विहार स्कूल चैम्पियन रही। मिश्रा ने बताया कि अतिथियों ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
श्योराणों की ढाणी में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
पिलानी. क्षेत्र के गांव श्योराणों की ढाणी में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को हुआ। गांव के शक्ति क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पंचायत सरपंच कुलदीप सिंह के आतिथ्य में हुआ। मानसिंह चाहर,लोमेश श्योराण एवं सत्यप्रकाश श्योराण विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने ग्रामीण खेलों के महत्व पर चर्चा करते हुए इन से प्रतिभाओं को मिलने वाली दिशा को विस्तार से समझाया। जयपाल चाहर,मुकेश किराड़, पृथ्वीसिंह शेखावत,जगदीश श्योराण सहित ने अतिथियों का स्वागत किया। राजेन्द्र फौजी ने बताया कि प्रतियोगिता में कई टीमें भाग ले रही हैं।
सूरजल टीम बनी क्रिकेट की विजेता, रिवाज उप विजेता

ट्रेंडिंग वीडियो