scriptजिसको मिलेंगे 1600 मत, वह बनेगा मोरारका कॉलेज का अध्यक्ष | jhunjhunu news | Patrika News

जिसको मिलेंगे 1600 मत, वह बनेगा मोरारका कॉलेज का अध्यक्ष

locationझुंझुनूPublished: Aug 20, 2019 12:05:46 pm

Submitted by:

gunjan shekhawat

jhunjhunu news: राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया। मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब प्रत्याशी भी प्रचार में जुट गए हैं। प्रत्याशी गांवों व शहरों में मतदातों से सीधे संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान का आह्वान कर रहे हैं।

jhunjhunu

jhunjhunu news


झुंझुनूं. राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया। मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब प्रत्याशी भी प्रचार में जुट गए हैं। प्रत्याशी गांवों व शहरों में मतदातों से सीधे संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान का आह्वान कर रहे हैं।
मतदाता सूची पर मंगलवार को आपत्ती मांगी गई। आपत्तियां प्राप्त होने के बाद मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर स्थित आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज में इस बार 3 हजार 246 विद्यार्थी मतदाता अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिस विद्यार्थी के 1600 मत आ जाएंगे उसकी जीत हो जाएगी। हालांकि मतदान कम हुआ तो जीत कम मतों पर हो जाएगी।

मोरारका में ये रहे छात्रसंघ अध्यक्ष


छात्रसंघ अध्यक्ष वर्ष पार्टी
सुशील मालसरिया 2010-11 एनएसयूआइ
देवेंद्र बुडानिया 2011-12 एसएफआइ
प्रदीप खीचड 2012-13 एनएसयूआइ
दिनेश खीचड़ 2013-14 एबीवीपी
रोनित मांजू 2014-15 एनएसयूआइ
संदीप भांबू 2016-17 निर्दलीय
विकास जनेवा 2017-18 एनएसयूआइ
मनोज झाझडिय़ा 2017-18 एनएसयूआइ
पंकज गुर्जर 2018-19 एसएफआइ
कन्या महाविद्यालय में सुमन पहली अध्यक्ष
छात्रसंघ अध्यक्ष वर्ष
सुमन सिहाग 2001-02
सुनीता बुडानिया 2002-03
नवीता चौधरी 2003-04
सुनीता कुमारी 2004-05
मेनका कुमारी 2010-11
संगीता सैनी 2011-12
कृष्णा कुमारी 2012-13
पूजा सैनी 2013-14
बबली सैनी 2014-15
बबीता 2015-16
पूजा सैनी 2016-17
निटू फोगाट 2017-18
सोनू सैनी 2018-19
हंसासरी का सतीश सुंडा एनएसयूआइ का प्रत्याशी


एनएसयूआइ ने आरआर मोरारका राजकीय कॉलेज के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। जिला प्रभारी विजयपाल व अध्यक्ष अंकित जाखड़ के नेतृत्व में हंसासरी गांव के सतीश सुंडा को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं जीवा का बास के रामकिशन जांगिड़ को उपाध्यक्ष, झुंझुनूं के वेदप्रकाश सैनी को महासचिव तथा श्रवण कुमार को संयुक्त सचिव का प्रत्याशी बनाया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुमित बेनीवाल, प्रदेश महासचिव कर्मयोगी कुल्हरि, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास जनेवा, प्रशांत गौड़, आकाश डांगी आदि मौजूद थे। कॉलेज में एसएफआइ ने प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिए थे।
एनएमटी राजकीय कॉलेज में 1266 छात्राएं चुनेंगी अध्यक्ष
राजकीय कॉलेज गुढ़ा
600 मतदाता
राजकीय कॉलेज मलसीसर
337 मतदाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो