scriptस्यालू में कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु | jhunjhunu news | Patrika News

स्यालू में कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

locationझुंझुनूPublished: Jul 08, 2019 11:59:26 am

Submitted by:

Datar

सूरजगढ़. जन सहयोग से नव-निर्मित स्यालू कला गांव में जमवाय माता मंदिर के मूर्ति स्थापना के मौके पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की रविवार को शुरुआत हुई। जिसमें पहले दिन कलश् ायात्रा व शोभायात्रा निकाली गई।

jhunjhunu news

स्यालू में कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

स्यालू में कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

सूरजगढ़. जन सहयोग से नव-निर्मित स्यालू कला गांव में जमवाय माता मंदिर के मूर्ति स्थापना के मौके पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की रविवार को शुरुआत हुई। जिसमें पहले दिन कलश् ायात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा परिक्रमा बैंडबाजे के साथ गांव के हनुमान मंदिर से शुरु हुई जो गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए नव-निर्मित मंदिर पहुंची। मंदिर के पुजारी पण्डित रामनिवास ने बताया कि मूर्ति की स्थापना सोमवार को सवा 10 बजे की जाएगी। बाद में प्रसाद का वितरण होगा।
आगम निगम बखानी तुम शिव पटरानी

पचलंगी. गुप्त नवरात्र पर मणकसास खोह स्थित मनसा माता मंदिर में सुुबह व शाम ब्रह्ना्राणी रूद्राणी तुम कमला रानी आगम निगम बखानी तुम शिव पटरानी से मां की विशेष आरती रही है। क्षेत्र के मणकसास के खोह स्थित मालखेत पर्वत पर गुप्त नवरात्र के अवसर पर मनसा माता मंदिर में मेला लगा है। पंडितों की ओर से दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ रामचरित मानस के पाठ जारी है। पुजारी ओमप्रकाश योगी, सेवा समिति के रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मौके पर प्रवासी श्रद्घालु नवरात्र अनुष्टान कर रहे है।

अमृतवाणी पाठ में भाव विभोर होकर नाच उठे श्रद्धालु
नवलगढ़. अमृतवाणी संघ नवलगढ़ की ओर से रविवार को राणीशक्ति मंदिर में सामूहिक संगीतमयी अमृतवाणी पाठ करके विश्व शांति व प्राणी मात्र के कल्याण की कामना की गई। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा, अमृतवाणी पाठ, रामधुन व राम स्तुति की गई। संजय सिंगड़ोदिया, सूर्यकांत चोटिया, श्यामसुंदर सेकसरिया व सुभाष टेलर ने शिव शंकर डमरूवाले, शिवशंकर भोलेवाले… भजन सुनाकर भगवान को रिझाया। इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाच उठे। इस मौके पर पुजारी श्यामबिहारी शर्मा, राम मोहन सेकसरिया, श्यामसुंदर सेकसरिया, संजय सिंगड़ोदिया, शिवकुमार सिंगड़ोदिया, ओमप्रकाश शर्मा, दुर्गाप्रसाद डीडवानिया, सुमन डीडवानिया, अजयकिशोर चिरानिया, सुभाष टेलर, सूर्यकांत चोटिया, रणजीत अग्रवाल, पवन चोटिया मुंबई, उमेश चोटिया, रामकरण, भंवरसिंह आदि मौजूद थे।
मुझ पर रहती है सदा इनायत तेरी, मुझको झुकने नहीं देती निसरत तेरी

बगड़. नीमड़ी चौक स्थित हैदरशाह दरगाह का सालाना उर्स रविवार को मनाया गया। हजरत ईज्जतुल्लाह शाह दरगाह के गद्दीनशीन पीर दिन मोहम्मद की सदारत में नमाज, महफि़ले शमा कव्वाली का आयोजन किया गया। झुंझुनूं, मंड्रेला व चिड़ावा के कव्वालों ने मुझपर रहती है सदा इनायत तेरी मुझको झुकने नहीं देती निसरत तेरी, थारो बहुत बड़ो दरबार महाने प्यारो लागे, यो दुखिया की सरकार म्हाने प्यारी लागे, खजानो लुटाने में हैदरशाह दिलदार है या दिन दुखिया की बड़ी सरकार है आदि कव्वाली पेश की। दोपहर को लगे लंगर में हिन्दू मुस्लिम शामिल हुए।
इससे पूर्व फ़ातेहाखानी हुई इसके बाद तबरुक बांटा गया। उर्स में शहीद भाई चूरू, ईस्माइल खां चूरू, अबरार हुसैन बगड़, मुराद अली नारनोद, अब्दुल सलाम जयपहाडी, ताज मोहम्मद चूरू, राजू सीकर, रमजान भाटी इनायत खां चूरू सहित कस्बे व चूरू, सीकर , मंड्रेला, चिड़ावा, झुंझुनू, जयपहाडी व आस पास के क्षेत्र से जायरीनों ने जियारत की। महात्मा ज्योतिबा फूले विचार मंच संरक्षक, पार्षद सुरेश सैनी, राकेश कुमार, मुकेश सामरिया, मजार पर चद्दर चढ़ाकर अमन चैन की दुआ मांगी। कुल की रस्म के बाद उर्स का समापन हुआ।
jhunjhunu news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो