scriptबाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली | jhunjhunu news | Patrika News

बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली

locationझुंझुनूPublished: Feb 17, 2019 01:18:51 pm

Submitted by:

Datar

बाबा श्याम की शोभायात्रा निकालीसूरजगढ़. माघ शुक्ल एकादशी पर कस्बे में स्थित बाबा श्याम मंदिरों के वार्षिकोत्सव मनाए गए। इस मौके पर श्रीश्याम शक्ति मण्डल मंडी के तत्वावधान में शनिवार को बाबा श्याम प्रभु की शोभायात्रा निकाली गई। श्याम मंदिर के 23 वें वार्षिक महोत्सव के तहत दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हुई। यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान बाबा श्याम की झांकी सजाई गई।

jhunjhunu news

बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली

बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली
सूरजगढ़. माघ शुक्ल एकादशी पर कस्बे में स्थित बाबा श्याम मंदिरों के वार्षिकोत्सव मनाए गए। इस मौके पर श्रीश्याम शक्ति मण्डल मंडी के तत्वावधान में शनिवार को बाबा श्याम प्रभु की शोभायात्रा निकाली गई। श्याम मंदिर के 23 वें वार्षिक महोत्सव के तहत दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हुई। यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान बाबा श्याम की झांकी सजाई गई। नगर परिक्रमा में शिव पार्वती, राधा-कृष्ण व मीरा, रामदरबार की भी झांकियां पेश की गई। इस दौरान उदयपुर के कलाकारों ने लोकनृत्य व लघुनाटिका की भी प्रस्तुति दी। रविवार छप्पन भोग के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 18 स्थित श्याम मंदिरों में मंदिर की सजावट के साथ मूर्ति का विशेष श्रंृगार किया गया। रात्रि को जगारण हुआ रविवार को मंदिरों में भण्डारा होगा। भक्त हजारी लाल ने बताया कि इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र से श्याम भक्तों ने पैदल निशान लाकर सूरजगढ़ श्याम दरबार में अर्पित किए।
पदयात्री निशान के साथ खाटू रवाना
पिलानी. खाटू धाम के लिए क्षेत्र के गांव खेड़ला से पद यात्रियों का जत्था शनिवार को रवाना हुआ। गांव के मन्दिर में श्याम बाबा के निशान की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद भगत राम सैनी, राजू शर्मा, अरूण सैनी, निशांत, सुनील, विनोद, रामसिंह तथा सुभाष सैनी के नेतृत्व में पैदल जत्था रवाना हुआ। पैदल जत्थे का कस्बे के भगतसिंह सर्किल पर स्वागत किया गया।
नंगली गुजरान में देव नारायण की मूर्ति का अनावरण आज
उदयपुरवाटी. नंगली गुजरान में रविवार को 12:15 बजे गुर्जरों के अराध्य देव भगवान देवनारायण की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा होंगे। विशिष्ट अतिथि बलदेव दास महाराज ,धनावता के संत भगत सावता राम महाराज , प्रधान सविता खरबास होंगे। अध्यक्षता युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर करेंगे। यह जानकारी आयोजक नरेश खटाना ने दी।
चौमुखा भैरुजी का मेला आज
खेतड़ी. खरखड़ा स्थित चौमुखा भैरुजी धाम में भैरुजी का वार्षिक मेला रविवार को प्रात: 8 बजे से भरेगा। सरपंच खरखड़ा राजेश धेधड़ ने बताया कि प्रात: अखण्ड ज्योत प्रज्जवलन के साथ मेले का शुभारम्भ होगा तथा अपरान्ह दो बजे से विभिन्न वर्गो की इनामी कुश्तियां होंगी।
jhunjhunu news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो