scriptभगवान जगन्नाथ का रथ खींचने की होड | Jagannath rath yatara in Nawalgarh and khetri nagar | Patrika News

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने की होड

locationझुंझुनूPublished: Jul 06, 2019 12:17:27 pm

Submitted by:

Datar

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने की होड
खेतड़ी. सनातन धर्म मन्दिर खेतड़ी नगर में गुरुवार शाम उत्कल समाज के तत्वावधान में नौ दिवसीय भगवान जगन्नाथ महोत्सव का शुभारम्भ रथयात्रा के साथ हुआ। समारोह में खेतड़ी कॉपर कॉम्पलेक्स के इकाई प्रमुख एस डे मुख्यअतिथि थे।मुख्यअतिथि एस डे ने भगवान जगन्नाथ,बलभद्र व सुभद्रा की रथयात्रा का शुभारम्भ किया। पंडित सुमंत तिवाड़ी ने केपी बिसोई, सिमानजली, प्रेमस्वरूप व कल्याणी की मुख्य यजमानी में विधिवत पूजा व हवन करवाया।

jhunjhunu news

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने की होड

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने की होड

खेतड़ी. सनातन धर्म मन्दिर खेतड़ी नगर में गुरुवार शाम उत्कल समाज के तत्वावधान में नौ दिवसीय भगवान जगन्नाथ महोत्सव का शुभारम्भ रथयात्रा के साथ हुआ। समारोह में खेतड़ी कॉपर कॉम्पलेक्स के इकाई प्रमुख एस डे मुख्यअतिथि थे।मुख्यअतिथि एस डे ने भगवान जगन्नाथ,बलभद्र व सुभद्रा की रथयात्रा का शुभारम्भ किया। पंडित सुमंत तिवाड़ी ने केपी बिसोई, सिमानजली, प्रेमस्वरूप व कल्याणी की मुख्य यजमानी में विधिवत पूजा व हवन करवाया। सनातन धर्म मन्दिर से रवाना हुई रथयात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गां, न्यू मार्केट, महिला समाज, एसबीबीजे बैंक, सेन्ट्रल मार्केट, जगदम्बा मार्केट होते हुए गुजरी। रथ को सर्वसमाज के श्रद्धालु खींचकर चल रहे थे। रथ को खींचने को लेकर श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। इस अवसर पर श्रीकुमार,एसके पुरोहित, एकेसिंह, नागेश राजपुरोहित, विनायक साहु सहित सर्वसमाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मालेश्वरधाम में निकाली कलशयात्रा
खेतड़ी. रामकुमारपुरा स्थित मालेश्वरधाम में गुरुवार को रामेश्वरदास धाम के महंत भातादास के सानिध्य में तृतीय पाटोत्सव का भण्डारे के साथ समापन हुआ। प्रात: धाम में मां दुर्गा, रामदरबार, वीर हनुमान व शिव परिवार की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार व अभिषेक किया गया तथा पंडित सुरेश शास्त्री के सान्निध्य में हवन व महाआरती का आयोजन हुआ। इससे पूर्व प्रात: ट्रैक्टर में सजी रामदरबार की जीवंत झांकी व कलशयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। दोपहर में भण्डारे हुआ। इस अवसर पर सम्पूर्ण दिन लोकगायक जयराम ठेकला व लोकगायक रामसिंह चौटक्या एण्ड पार्टी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। हवन की पूर्ण आहुति में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, प्रधान मनीषा गुर्जर, पालिकाध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत, भगवान सहाय गुरुजी, सत्यनारायण खटाना, शीशराम प्रतापपुरा, प्रभुदयाल बाडलवास, पवन शर्मा, धर्मेन्द्र सैनी, रामेश्वरलाल गुर्जर, रामनिवास बजाड़, कृष्ण गुर्जर, संतरा देवी, विद्या,संतोष, ग्यारसीलाल गुर्जर, रामसिंह गुर्जर सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सच्चे मन से करें ईश्वरीय आराधना
चिड़ावा. पोद्दार पार्क स्थित श्रीधाम महालक्ष्मी मंदिर परिसर में श्री अग्र भागवत के दूसरे दिन महाभारत प्रसंग, अग्रसेन वन गमन, गर्ग ऋषि से मिलन, महालक्ष्मी की विशेष आराधना और महालक्ष्मी प्राकट्य आशीर्वचन, अग्रसेन के पाताल यात्रा और नाग कन्या से विवाह आदि प्रसंगों पर कथावाचन हुआ। कथावाचक पं.प्रभुशरण तिवाड़ी ने कहा कि ईश्वरीय सामीप्य और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सच्चे मन से और विश्वासपूर्वक ईश्वरीय आराधना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने भी गर्ग मुनि की प्रेरणा से माता महालक्ष्मी की आराधना की और माता ने प्रसन्न होकर अग्रसेन को दर्शन देकर उनकी मनोकामना पूरी की। कथा के दौरान सुरेश शेखावत की देखरेख में अग्रसेन-माधवी के विवाह प्रसंग की सुंदर झांकी सजाई गई। वहीं राधेश्याम योगी और श्याम राणा ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रामसिंह इंडाली, राधेश्याम सेखसरिया, तुलसाराम, प्रहलाद सैनी, महेंद्र सैनी आदि मौजूद थे।
नवलगढ़ में निकाली जगन्नाथ यात्रा
नवलगढ़. भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा गुरुवार शाम को निकाली गई। कस्बे के नया बाजार स्थित घेर का मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा गाजे बाजे के साथ पोदार गेट, मिंतर चौक, नाहरसिंह पार्क, नानसा गेट होते हुए वापस मंदिर पहुंची। रथयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इससे पूर्व मंदिर में दिलीप चोखानी ने सपत्नीक पूजा अर्चना की। इसके बाद आरती हुई। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर नवलगढ़ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़, केडी यादव, रामकुमार सिंह राठौड़, गिरधारी लाल वर्मा, कैलाश चोटिया, भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, विनय पोदार, मुरली मनोहर चौबदार, मुरारी लाल इन्दोरिया, कुरडाराम मास्टर, विशाल पंडित, ओमप्रकाश जोशी, केके डीडवानिया, आनन्द सिंह शेखावत, गोरधन राजपुरोहित आदि मौजूद थे।
jhunjhunu news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो