script

टिकट मिलते ही कोई पिता तो कोई गया भगवान की शरण

locationझुंझुनूPublished: Nov 13, 2018 01:23:04 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

www.patrika.com/jhunjhunu-news/

In the asylum of God as soon as the ticket is received

In the asylum of God as soon as the ticket is received

चिड़ावा. प्रधान कैलाश मेघवाल को टिकट मिलने के बाद वे सबसे पहले अलसुबह बावलिया बाबा के मंदिर गए। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दोपहर तक सूरजगढ़ मोड़ पर अपने समर्थकों से मिले। पिता व पिलानी से मौजूदा विधायक सुंदरलाल से आशीर्वाद लिया। दिनभर समर्थकों का तांता लगा रहा। विधायक सुंदरलाल की देखरेख में आगामी रणनीति तय की गई।
उदयपुरवाटी. वर्तमान में विधायक शुभकरण चौधरी को फिर से भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रातभर समर्थक नाचते रहे। जिस दौरान घोषणा हुई, उस दौरान वे क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे थे। रात एक बजे वे गुढ़ागौडज़ी में अपने आवास पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं के साथ वे भी शामिल हो गए।
सुबह जल्दी तैयार होकर गुढ़ागौडज़ी में दुकानदारों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सुबह 10 बजे उदयपुरवाटी के लिए रवाना हो गए। नगर पालिका की सीमा में प्रवेश करने के बाद सैकड़ों समर्थकों ने तीन नंबर चुंगी पर स्वागत किया। तीन नंबर चुंगी पर बालाजी मंदिर में धोक और पूजा के बाद जन सम्पर्क शुरू किया। नई सब्जी मंडी, घूमचक्कर, शाकंभरी गेट पर फू लमालाए पहनाकर स्वागत किया।
सूरजगढ़. क वर्तमान सूरजगढ़ पंचायत समिति प्रधान के पद पर कार्यरत पूनिया रोजमर्रा की तरह सुबह मौरनिंग वॉक के बाद नियमित कार्य करते हुए लोगों से मेलजोल करते नजर आए। घर पर मिठाई बांटी गई। बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
धर्मपाल पूरे दिन रहे दिल्ली
खेतड़ी. भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर दिल्ली गए हुए हैं। रविवार को रात्रि में टिकट मिलने की घोषणा के बाद समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओ ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।
कार्यकर्ता शीशराम गुर्जर ने बताया कि धर्मपाल गुर्जर मंगलवार को दिल्ली से आएगे। गुर्जर का हरियाणा सीमा के गांव बसई में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रात:१० बजे अभिनंदन किया जाएगा।
मंडावा. भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र क ुमार टिकट मिलने के बाद सुबह जल्दी ही गांवों के दौरे पर निकल गऐ।
दिन में क्षेत्र के गांव टमकोर, अलीससर, मलसीसर, लादूसर, धनूरी में लोगों से संपर्क किया। दोपहर बाद पैतृक गांव कमालसर आकर बुढ़े बुर्जगों से आर्शीवाद लिया। कमालसर गांव स्थित घर पहुंच आराम किया तथा लोगों से नामांकन भरने संबंध में चर्चा की।

ट्रेंडिंग वीडियो