scriptझुंझुनूं के इस कस्बे में क्रिकेट मैच पर लाखों का सट्टा लगाते दो गिरफ्तार | crime news in jhunjhunu | Patrika News

झुंझुनूं के इस कस्बे में क्रिकेट मैच पर लाखों का सट्टा लगाते दो गिरफ्तार

locationझुंझुनूPublished: Jun 17, 2019 12:10:10 pm

Submitted by:

gunjan shekhawat

आरोपितों के कब्जे से लाखों रुपए का रेकॉर्ड तथा एक लेपटॉप, एक एलइडी टीवी तथा 32 मोबाइल मिले है।

jhunjhunu

crime news in jhunjhunu

पिलानी. विश्व कप क्रिकेट मैच में रविवार को खेले गए भारत पाकिस्तान मैच पर सट्टा लगाते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक रिश्तेदार बताएं जा रहे हैं। आरोपितों के कब्जे से लाखों रुपए का रेकॉर्ड तथा एक लेपटॉप, एक एलइडी टीवी तथा 32 मोबाइल मिले है। पुलिस वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पिलानी में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाये जाने की पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी। भारत- पाकिस्तान के मध्य खेले गए क्रिकेट मैच पर भी पिलानी कस्बे में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें

राजपूत समाज ने मंडावा एसएचओ की कार्यशैली पर जताया आक्रोश, जानिए पूरा मामला

उन्होंने बताया कि सूचना पर टीम ने कस्बे के वार्ड 23 स्थित मण्डेलिया कॉलेज के पास में स्थित एक घर पर छापा मारा तो घर में मुकेश सैनी तथा अमित सैनी सट्टा लगाते मिले। पुलिस को देख कर दोनों ने भागने का प्रयास किया। मगर पुलिस जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपितों के कब्जे से एक रजिस्टर मिला है। जिस में क्रिकेट पर लगाए गए लाखों रुपए के सट्टा कारोबार का हिसाब है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के कब्जे से मिले रेकार्ड के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस टीम में एसआइ सुनील कुमार महेन्द्र, पर्वत सिंह हीरवा, ओमप्रकाश, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो