script18 लाख 98 हजार करेंगे 12 के भाग्य का फैसला | Clear picture of election | Patrika News

18 लाख 98 हजार करेंगे 12 के भाग्य का फैसला

locationझुंझुनूPublished: Apr 23, 2019 12:14:26 pm

Submitted by:

Jitendra

चुनाव की तस्वीर साफ

Clear picture of election

18 लाख 98 हजार करेंगे 12 के भाग्य का फैसला

झुंझुनूं. संसदीय क्षेत्र झुंझुनूं से सांसद का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सोमवार को तस्वीर साफ हो गई। एक प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद अब 12 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। चुनावी मैदान में उतरे 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला संसदीय क्षेत्र झुंझुनूं से 18 लाख 98 हजार 627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे। इसमें पिलानी विधानसभा में दो लाख 34 हजार 219, सूरजगढ़ से दो लाख 64 हजार 626, झुंझुनूं से दो लाख 43 हजार 791, मंडावा से दो लाख 27 हजार 500, नवलगढ़ से दो लाख 58 हजार 759, उदयपुरवाटी से दो लाख 28 हजार 508, खेतड़ी से 2 लाख सात हजार 394 तथा फतेहपुर विधानसभा से दो लाख 33 हजार 830 मतदाता वोट डालेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नरेंद्र कुमार भाजपा से, श्रवणकुमार कांग्रेस से, अजयपाल बीएमयूपी से, कृष्णकुमार आरएमजीएलएमपी से व डा. तेजपाल कटेवा आरटीओआरपी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, निर्दलीय के रूप में महंत आकाशगिरी, कैलाश कड़वासरा, गुरु गोकुलचंद राष्ट्रवादी, बलदेवप्रसाद सैनी, भीमसिंह, मो. युनूस व श्रवणकुमार मैदान में हैं। झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र से कुल 17 जनों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें चार जनों के नामांकन रद्द हो गए और बसपा के विनोदसिंह ने नामांकन वापस ले लिया था। चुनाव लडऩे की तस्वीर साफ होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो