scriptअभ्यर्थियों को एक और मौका, PTET आवेदन की समय सीमा बढ़ी, अब इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म | PTET application deadline extended, now you can fill the form till this date | Patrika News
झुंझुनू

अभ्यर्थियों को एक और मौका, PTET आवेदन की समय सीमा बढ़ी, अब इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म

अभ्यर्थी 30 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नोडल एजेंसी की ओर से पीटीईटी की परीक्षा 9 जून को करवाई जाएगी। जिसके लिए पूर्व में 15 अप्रेल तक आवेदन फार्म भरवा गए थे। लेकिन पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल होने वाले अनेक अभ्यर्थियों के अभी तक रोल नंबर जारी नहीं हुए हैं।

झुंझुनूApr 22, 2024 / 12:51 pm

जमील खान

PTET 2024 Registration Date Extended : झुंझुनूं. पीटीईटी परीक्षा के आवेदन करने से वंचित युवाओं को मौका मिला है। अब वे तीस अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक बलवान सैनी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने से वंचित रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने 6 मार्च से 15 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहे करीब एक लाख अभ्यर्थियों को आवेदन का फिर मौका दिया है।वंचित अभ्यर्थियों के लिए 22 अप्रेल से पोर्टल फिर खोला जाएगा।
अभ्यर्थी 30 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नोडल एजेंसी की ओर से पीटीईटी की परीक्षा 9 जून को करवाई जाएगी। जिसके लिए पूर्व में 15 अप्रेल तक आवेदन फार्म भरवा गए थे। लेकिन पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल होने वाले अनेक अभ्यर्थियों के अभी तक रोल नंबर जारी नहीं हुए हैं।
ऐसे में निर्धारित तिथि तक अनेक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए। पिछले साल के मुकाबले करीब 1.56 लाख आवेदन काम प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी के संबंध में अभ्यर्थियों ने भी नोडल एजेंसी को पत्र लिखकर अवगत कराया था। आयोजन समिति की बैठक में विचार मंथन करने के बाद नोडल एजेंसी ने 9 दिन के लिए पोर्टल फिर से खोलने का फैसला लिया है।

Home / Jhunjhunu / अभ्यर्थियों को एक और मौका, PTET आवेदन की समय सीमा बढ़ी, अब इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो