scriptउमा भारती के इस बयान ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, कई लोकसभा सीटों पर हो सकता है नुकसान | uma bharti statement to build bundelkhand state after bjp win | Patrika News

उमा भारती के इस बयान ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, कई लोकसभा सीटों पर हो सकता है नुकसान

locationझांसीPublished: Jan 23, 2019 09:13:43 am

उमा भारती के बयान ने उनके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी को भी मुश्किल में डाल दिया है।

jhansi

उमा भारती के इस बयान ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, कई लोकसभा सीटों पर हो सकता है नुकसान

झांसी. केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद तीन साल के अंदर ही पृथक बुंदेलखंड राज्य बनवा दिए जाने के संबंध में पिछले लोकसभा चुनाव से पहले दिये गये उमा भारती के बयान ने उनके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी को भी मुश्किल में डाल दिया है। इसी बयान को वायरल करते हुए बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन से जुड़े लोगों ने उमा भारती और भारतीय जनता पार्टी पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनों का दौर तेज कर दिया है। इसी को लेकर एक बार फिर यहां कचहरी चौराहे पर अलग अंदाज में प्रदर्शन किया गया। इसमें दर्शाया गया कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा नेता और केंद्र सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। उसे जगाने के लिए यहां ढोल, नगाड़े, शंख, झालर और ढोलक आदि बजाते हुए प्रदर्शन किया गया। बता दें कि उमा भारती ने बुंदेलखण्ड राज्य बनवाने के लिये तीन साल का मौका मांगा था। उन्होंने कहा था कि तीन साल में बुंदेलखंड बनवा दूंगी।

 

jhansi

प्रदर्शन से बनी जाम की स्थिति

यहां कचहरी चौराहे पर एकत्र भीड़ की नारेबाजी एवं प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति बन गई। चारों दिशाओं की ओर से आने वाली सड़कों पर छोटे बड़े वाहनों की कतारें लग गईं। इस कारण सभी को निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, महामंत्री अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, वरूण अग्रवाल, हमीदा अंजुम, उत्कर्ष साहू, गिरिजा शंकर राय, हनीफ खान, सी डी लिटौरिया, प्रेम सपेरे, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के सुयोग्य संजय शर्मा, सुन्दर ग्वाला, प्रदीप झा, बंटी दुबे, मकूल हुसैन सिद्दीकी, विजित कपूर, शिवम गौतम, नरेश वर्मा, प्रभुदयाल कुशवाहा, दुलीचन्द्र कुशवाहा, घनश्याम गौतम, अरूण रायकवार, पीर अली खान, वी आर निषाद बट्टा गुरू, विनोद वर्मा, रिजवाना, गौरी, रिजवाइन राईन, मंजू वर्मा, साइदा बेगम, जाकिर कुरैशी, आशिफ आदि उपस्थित रहे। सभी ने ढोल, नगाड़ा, नगड़िया, मजीरा, झींका, घण्टा, शंख, ढोलक बजाते हुये न्यायालय परिसर (कचहरी) का परिक्रमा लगाते हुये जनसामान्य को बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का वायदा भूलने वाली केन्द्र सरकार की कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिये ये प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो