scriptएक्सपर्ट ट्रेनर्स ने दी इन अत्याधुनिक उपकरणों की ट्रेनिंग, बताई इनकी खूबियां | training program in bundelkhand university jhansi | Patrika News
झांसी

एक्सपर्ट ट्रेनर्स ने दी इन अत्याधुनिक उपकरणों की ट्रेनिंग, बताई इनकी खूबियां

एक्सपर्ट ट्रेनर्स ने दी इन अत्याधुनिक उपकरणों की ट्रेनिंग, बताई इनकी खूबियां

झांसीOct 06, 2018 / 10:21 pm

BK Gupta

training program in bundelkhand university jhansi

एक्सपर्ट ट्रेनर्स ने दी इन अत्याधुनिक उपकरणों की ट्रेनिंग, बताई इनकी खूबियां

झांसी। नवप्रवर्तन केंद्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 3 अक्टूबर 2018 से शिक्षकों को एडवांस शोध उपकरणों पर दी जा रही फैकल्टी ट्रेनिंग 6अक्टूबर 2018 को पूरी हो गई। इस मौके पर एक्सपर्ट ट्रेनर्स ने इन उपकरणों की खूबियां बताते हुए ट्रेनिंग दी।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित इस चार दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान केंद्र में उपलब्ध विभिन्न उपकरणों जैसे कि जीसी-एमएसए एक्स-रे डिफ्रेक्टोमीटर रियल टाइम पीसीआरए बायोमेडिकल डाटा एक्वीज़ीशन सिस्टम फिजिकल क्वांटिटी मेज़रमेंट सिस्टमए स्कैनिंग टनलिंग माइक्रोस्कोप लायोफिलाइज़र मल्टिमोड प्लेट रीडर आदि पर सम्बंधित कंपनियों से आए हुए एक्सपर्ट ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दी गयी। उक्त बायोलॉजिकल, फिजिकल, केमिकल, एग्रीकल्चरल, फार्मास्यूटिकल, फॉरेंसिक साइंस से सम्बंधित उपकरणों पर चली ट्रेनिंग में विश्वविद्यालय परिसर एवं बिपिन बिहारी कॉलेज आदि मिलाकर लगभग 40 शिक्षकों ने ट्रेनिंग ली।
प्रमाणपत्र दिया
इस कार्यक्रम के अंतिम दिन वैलिडेक्टरी सत्र में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो प्रतीक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केंद्र के समन्वयक एवं संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो एमएम सिंह, सह समन्वयक डॉ जे पी यादव तथा डॉ लवकुश द्विवेदी ने ट्रेनिंग में सहयोग देने वाले सभी ट्रेनर्स व प्रयोगशाला स्टाफ डॉ मुकुल पस्तोर, डॉ शिव शंकर यादव, विज्ञान सिंह, कमलेश यादव, धीरेन्द्र सिंह, बच्चू सिंह, प्रदीप कुमार, शोध छात्रा सुश्री शिवा सिरोटिया को टोकन ऑफ़ अप्प्रेसिअशन के रूप में प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही समस्त उपलब्ध प्रतिभागियों से कर्यक्रम के बारे में फीडबैक एवं इसे और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये गए। कार्यक्रम की सफलता एवं शोध छात्रों की ट्रेनिंग में रूचि को ध्यान में रखते हुए समन्वयक द्वारा बताया गया कि जल्दी ही शोध छात्रों के लिए भी ऐसा ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ आनंद कुमार पांडेय, डॉ शुभांगी निगम, इंजीनियर ब्रजेन्द्र कश्यप डॉ साहिना कलिम, श्रीमती सुमिरन श्रीवास्तव व श्री बलबीर सिंह आदि के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो