scriptSHRIKRISHNA JANMASHTMI: हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा के साथ शुरू हुए ये कार्यक्रम | SHRIKRISHNA JANMASHTMI program starts in jhansi | Patrika News

SHRIKRISHNA JANMASHTMI: हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा के साथ शुरू हुए ये कार्यक्रम

locationझांसीPublished: Aug 17, 2019 09:18:36 pm

Submitted by:

BK Gupta

-भक्तिगीतों की धुनों पर झूमे भक्त, महिलाओं ने गाये मंगल गीत

SHRIKRISHNA JANMASHTMI program starts in jhansi

SHRIKRISHNA JANMASHTMI: हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा के साथ शुरू हुए ये कार्यक्रम

झांसी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी (SHRIKRISHNA JANMASHTMI) महोत्सव की धूम नगर में शुरू हो गयी है। पहले दिन इस्कॉन (ISCON) के तत्वावधान में हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा निकाली गयी। यात्रा ने नगर के माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके अलावा इस्कॉन मंदिर परिसर में आयोजित भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण की कथा को सुन भक्त भावविभोर हो गये। अपने अराध्य के अवतरण की खुशी में श्रृद्धालुओं ने मंगल गीत गीते गाये, तो अन्य भक्त झूम उठे।
इन स्थानों से गुजरी शोभायात्रा

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन (ISCON) के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव (SHRIKRISHNA JANMASHTMI) पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर अन्दर सैंयर गेट स्थित इस्कॉन मंदिर से हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा निकाली गयी। यात्रा में भगवान श्री राधा –कृष्ण जू का भव्य दरबार था। इस्कॉन के सदस्य मृदंग की थाप के बीच हरे रामा -हरे कृष्णा की अमृत माला का गायन कर रहे थे। इससे पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर सिटी चर्च, सिंधी तिराहे, कोतवाली की ढाल, गंधीगर का टपरा, सराफा बाजार, जवाहर चौक, मालिनों का चौराहा, मुरली मनोहर मंदिर, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानीमहल से पुन: मंदिर में कथा के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस दौरान जगह-जगह भक्तों ने भगवान कृष्ण का पूजन किया व यात्रा का स्वागत किया। मंदिर में पूज्यपाद वृंदावन चन्द्र दास गोस्वामी महाराज वृंदावन धाम ने भक्तों को श्री कृष्ण अवतरण कथा का रसपान कराया। इस अवसर पर भगवान की आरती उतारी गयी।
ये लोग हुए शामिल

इस दौरान गंगाराम शिवहरे, अशोक सेठ, राजीव अग्रवाल, महेश सराफ, करूणानिधि दास, अभयचरण दास, मनीष नीखरा, अन्योर दास समेत अधिक संख्या में भक्त मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास ने व्यक्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो