scriptयूनिवर्सिटी में ‘फार्मेसी सप्ताह’ शुरू, शोभायात्रा निकालकर चलाया ये अभियान | pharmacy week starts in bundelkhand university jhansi | Patrika News

यूनिवर्सिटी में ‘फार्मेसी सप्ताह’ शुरू, शोभायात्रा निकालकर चलाया ये अभियान

locationझांसीPublished: Oct 01, 2018 05:18:21 pm

Submitted by:

BK Gupta

यूनिवर्सिटी में ‘फार्मेसी सप्ताह’ शुरू, शोभायात्रा निकालकर चलाया ये अभियान

pharmacy week starts in bundelkhand university jhansi

यूनिवर्सिटी में ‘फार्मेसी सप्ताह’ शुरू, शोभायात्रा निकालकर चलाया ये अभियान

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां शुरू हुए फार्मेसी सप्ताह के पहले दिन फार्मेसी संस्थान के विद्यार्थियों ने जनजागरण के लिए विशाल शोभायात्रा निकाली। बाद में उन्होंने बड़े उत्साह के साथ विश्वविद्यालय परिसर में सफाई अभियान भी चलाया।
इन्होंने दिखाई हरी झंडी
कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके सहगल ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों की शोभायात्रा की शुरुआत कराई। शोभायात्रा में शामिल विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर एक से बीयूआईसी परिसर के सामने से होते हुए श्रीजी अस्पताल पहुंचे। वे वीरांगना नगर के विविध हिस्सों से होते हुए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज पहुंचे। वहां से वापस फिर विश्वविद्यालय स्थित फार्मेसी संस्थान पहुंचे। यहीं पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर फार्मेसी संस्थान के समन्वयक डा. एसके जैन, डा. सुनील कुमार प्रजापति डा. देवेंद्र सिंह, डा. विजय कुमार सिंह, डा. शोभित सिंह, डा.ऋ़षिकेश गुप्ता, डा. शैलेंद्र राजपूत, डा. रामजीत स्वर्णकार, डा. आलोक माहौर, डा. शशि आलोक, डा.पीपी राजपूत, डा. नंदलाल सिंह, डा. पंकज निरंजन, डा. रामनारायण प्रजापति, डा. भावना शर्मा, डा. निर्मला प्रजापति, डा. रिज्वाना खान, आईटीएचएम के प्रमुख प्रो. सुनील काबिया, कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. सीबी सिंह, डा. डी.के. भट्ट, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. देवेश निगम, प्रो. एमएम सिंह, डा. सौरभ श्रीवास्तव, सुनील निरंजन, उमेश शुक्ल, अभिषेक कुमार, जय सिंह, डा. अनुपम व्यास समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
सफाई अभियान चलाया
इसके बाद संस्थान के विद्यार्थियों ने आयोजन समिति के सचिव डा. देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने संस्थान परिसर में हरियाली के लिए पौधरोपण अभियान भी चलाया। इस मौके पर प्रो. एसपी सिंह, डा. वीके दीक्षित, डा. गिरीश सोनी, डा. पंकज निरंजन, बृजकिशोर, माता प्रसाद, अरविंद, रतन सिह यादव, मनोहर, संतोष, अजय शुक्ला, संजय राजपूत, राही और विद्यार्थियों ने पौधे रोपे।
दो अक्टूबर को होंगे ये आयोजन
आयोजन समिति के सचिव डा. देवेंद्र सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर को क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी। इसी रोज लेमन रेस और तीन टांग दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। कबड्डी, बैडमिंटन, वालीबाल और शतरंज की स्पर्धाएं भी होंगी। प्रश्नोत्तरी, रंगोली और पोस्टर प्रेजेंटेशन की स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो