scriptआईआरसीटीसी वेबसाइट से अब मिनटों में बुक करें डोरमेट्री, झांसी रेलवे स्टेशन पर भी सुविधा शुरू | Patrika News
झांसी

आईआरसीटीसी वेबसाइट से अब मिनटों में बुक करें डोरमेट्री, झांसी रेलवे स्टेशन पर भी सुविधा शुरू

रेलवे ने आईआरसीटीसी के साथ मिलकर यात्रियों की सुविधा के लिए डोरमेट्री सेवा को डिजिटल कर दिया है। अब आप कहीं से भी, कुछ ही मिनटों में अपनी यात्रा के लिए डोरमेट्री बुक करा सकते हैं।

झांसीMay 05, 2024 / 09:13 am

Ramnaresh Yadav

Jhansi News: अब आईआरसीटीसी वेबसाइट से मिनटों में बुक हो सकेगी डोरमेट्री

अब आईआरसीटीसी वेबसाइट से मिनटों में बुक हो सकेगी डोरमेट्री

डिजिटल प्लेटफॉर्म के बढ़ते प्रभाव के साथ, रेलवे यात्रा और यात्री सुविधाओं में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसी क्रम में, रेलवे ने आईआरसीटीसी के सहयोग से स्टेशनों पर रुकने वाले यात्रियों के लिए डोरमेट्री सेवा को भी डिजिटल कर दिया है। अब यात्री कहीं से भी, कुछ ही मिनटों में डोरमेट्री बुक करा सकते हैं। यह सुविधा झांसी रेलवे स्टेशन पर भी शुरू कर दी गई है।
इन्होंने बताया 

मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी, मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या स्टेशन पर ही डोरमेट्री बुकिंग करा सकते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। पहले, यात्रियों को डोरमेट्री बुकिंग के लिए लम्बी लाइन में लगना पड़ता था, जिससे उनका समय बर्बाद होता था।
डोरमेट्री बुकिंग की प्रक्रिया

  • आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाएं या रेलवे स्टेशन पर जाएं।
  • ‘डोरमेट्री बुकिंग’ विकल्प चुनें।
  • अपनी यात्रा की तारीख, स्टेशन और डोरमेट्री का प्रकार चुनें।
  • यात्रियों की संख्या और अपना विवरण दर्ज करें।
  • भुगतान करें।
  • बुकिंग की पुष्टि प्राप्त करें।

Hindi News/ Jhansi / आईआरसीटीसी वेबसाइट से अब मिनटों में बुक करें डोरमेट्री, झांसी रेलवे स्टेशन पर भी सुविधा शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो