scriptझोपड़ी में रह रही काजल के जीवन में आई उम्मीद की रोशनी, शादी करा कर संवार दिया जीवन | Patrika News
झांसी

झोपड़ी में रह रही काजल के जीवन में आई उम्मीद की रोशनी, शादी करा कर संवार दिया जीवन

5 Photos
1 year ago
1/5

शादी के लिए तैयार होती काजल।

2/5

झांसी के आईटीआई के पीछे आदिवासी बस्ती है। वहां लोहा पीटा समाज रहता है।

3/5

लोहा पीटा समाज की बेटी काजल तिरपाल की झोपड़ी बनाकर रहती है।

4/5

उम्मीद की रोशनी नाम की संस्था ने उसकी धूमधाम से शादी कराई है। काजल के मां बाप ने जो सपने में नहीं सोचा था वह सच साबित हो गया।

5/5

गरीब बेटी की इतनी धूमधाम से शादी होने से पूरा समाज खुशी के मारे गदगद है।

loksabha entry point
newsletter

Ramnaresh Yadav

राम नरेश यादव 13 साल से सक्रिय पत्रकारिता मे हैं। वह डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल तीनों ही प्लेटफॉर्म पर काम का अनुभव।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.